एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के खिलाफ ने डीएम ने की कार्रवाई

– समाधान दिवस में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के अनुपस्थित रहने पर डीएम हुए नाराज
– संपूर्ण समाधान दिवस में आई 192 शिकायतों में 23 का निस्तारण

गाजियाबाद। गाजियाबाद सदर, लोनी और मोदीनगर तहसील में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तीनों तहसीलों में कुल 192 शिकायतें प्राप्त हुईं। 23 शिकायतों का मौके पर निदान कर दिया गया। मोदीनगर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने की। डीएम अजय शंकर पांडेय ने एसएसपी कलानिधि नैथानी, सीडीओ अस्मिता लाल,एसडीएम आदित्य प्रजापति,नायब तहसीलदार कोमल पंवार,जिला विकास अधिकारी भालचंद्र त्रिपाठी आदि अधिकारियों की मौजूदगी में लोगों की समस्याएं सुनी। डीएम ने सभी अधिकारियों को जनसमस्याओं के निस्तारण में रूचि दिखाने के निर्देश दिए। शिकायत के निस्तारण की जानकारी शिकायत कर्ता को भी दी जाए। समाधान दिवस में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (एक्सईएन) आर.के. जैन अनुपस्थित रहने पर डीएम ने एक्सईएन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिए। मोदीनगर तहसील में 64 शिकायतें प्राप्त हुईं। मौके पर 5 शिकायतों का निदान किया गया। इस दौरान सीडीओ अस्मिता लाल व एसएसपी कलानिधि नैथानी इत्यादि उपस्थित रहे। सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संतोष कुमार वैश्य ने शिकायतों की सुनवाई की। वहां कुल 57 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 9 का निदान कराया गया। लोनी तहसील में एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने जन-शिकायतें सुनीं। वहां कुल 71 में से 9 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।