जन औषधि सप्ताह: जेनेरिक दवाइयों का करें प्रयोग: मनोज गोयल

गाजियाबाद। जन औषधि सप्ताह 2021 के तहत सेंट्रल पार्क होटल कौशांबी में जेनेरिक दवाइयों पर परिचर्चा आयोजित की गई। इसमें मुख्य अतिथि कमल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. टी.एस. अरोड़ा (ऑर्थोपेडिक सर्जन) और क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने जेनेरिक दवाइयों के विषय में बताया। डॉ. अरोड़ा ने बताया कि यह दवाई और ब्रांडेड दवाई एक समान हैं। ब्रांड को मार्केटिंग करने में बहुत खर्चा आता है और कई हाथों द्वारा वह बाजार में आती है। जेनेरिक दवाई बिना किसी प्रचार के सीधे दुकानदार ग्राहकों को देते हैं, जिससे इसकी कीमत काफी कम हो जाती है। समान साल्ट होता है। यहां तक की यदि कोई दवाई निर्माता कंपनी 20000 गोलियां बनाती हैं तो 15000 ब्रांड को तथा 5000 गोलियां जेनेरिक होती हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि बिना झिझक प्रधानमंत्री की इस योजना का लाभ उठाकर इन दवाइयों का उपयोग कीजिए। अगर कोई डॉक्टर आपको कोई और दवाई लिखता है तो उनसे बोलिए इसका साल्ट भी लिखिए ताकि आपको यह दवाई लेने में आसानी हो। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कौशांबी के डायरेक्टर सुरेश मित्तल, एसआर सिंह, अवधेश कटिहार, सतीश रूस्तगी, रंजना झा, देवेंद्र भारद्वाज, नवीन उप्पल, पूजा मेहरा, कामिनी भदोरिया, सरोज वर्मा, रितु वर्मा, गुलशन सदाना, सुभाष चावला, सुरेंद्र सिंह, सत्य प्रकाश खंडेलवाल, गुलाब सिंह, पंकज खेड़ा, गौरव सिंह आदि मौजूद रहे।