कानून व्यवस्था से न करें खिलवाड़, शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं त्योहार: डीएम

-आगामी त्योहार को लेकर डीएम-एसएसपी ने की महत्वपूर्ण बैठक

गाजियाबाद। जिले में कानून व्यवस्था दुरूस्त रखते आगामी त्योहार मोहर्रम, रक्षाबंधन, जन्माष्टी एवं स्वतंत्रता दिवस को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने एवं संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन-पुलिस ने कमर कसना शुरू कर दिया है। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं एसएसपी मुनिराज जी ने प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ आगामी त्योहार को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। डीएम ने स्पष्ट कहा कि आगामी त्योहार पर जिले में कानून व्यवस्था न बिगडऩे दें, शांतिपूर्ण ढंग से सभी त्योहार मनाएं जाए। डीएम एवं एसएसपी ने सीडीओ,एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल, एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह, एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास, एडीएम सिटी बिपिन कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट चंद्रेश कुमार सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट शाल्वी अग्रवाल, सीओ सेकेंड आलोक दुबे, सीओ एलआईयू राजेश सिंह, लोनी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना, खोड़ा नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी आदि अधिकारियों के साथ बैठक की।

डीएम ने कहा कि त्योहारों पर कोई भी ऐसा कार्य न किया जाए। जिससे किसी भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे। त्योहार एवं स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों की क्षेत्रवार ड्यूटी लगाई गई है। स्वतंत्रता यानि कि 11 से 17 अगस्त तक जिले में हर घर पर तिरंगा झंडा पहराया जाएगा। डीएम ने कहा कि त्योहारों को धार्मिक परंपरा और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए। उन्होंने आहवान करते हुए कहा कि सभी लोग सांप्रदायिक सौहार्द बनाते हुए अपने रीति-रिवाज के साथ त्योहारों को मनाएं। जिला हमेशा से आपसी भाईचारे की मिसाल रहा है। अगर कहीं पर कोई समस्या या विवाद है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। उसका उचित निस्तारण किया जाएगा। मुस्लिम समुदाय के लोग ताजिए का जुलूस परंपरागत मार्गोंं पर से ही निकाले जाएं। ताजिया की ऊंचाई मानक के अनुरूप रहे। अनावश्यक रूप से कोई नई परंपरा न डालें।

डीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शांति एवं कानून व्यवस्था खराब करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। शासन से जो आदेश मिलते हैं उनका पालन करें। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हम सभी की जिम्मेदारी हैं। इसे बखूबी निभाए। सब्र से काम लें। वहीं जो दायित्व सौंपे गए है उन्हें अच्छे से पूरा करें। मोहर्रम की तैयारियों को लेकर नगर निगम एवं नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि जुलूस मार्गों की सड़कों को गड्ढा मुक्त करते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। फॉगिंग कराई जाए। मार्ग पर बिजली तार नीचे न लटके हो। त्योहार पर रात के समय में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न होने के बाद अब मोहर्रम,रक्षाबंधन,जन्माष्टमी,स्वतंत्रता दिवस पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की जिम्मेदारी प्रशासन-पुलिस की हैं। इसके लिए क्षेत्रवार प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। त्योहारों को अधिकारी सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना सुनिश्चित कराएं।

11 से 17 अगस्त तक हर-घर पर तिरंगा झंडा फहराने की अपील
अमृृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक हर-घर पर तिरंगा झंडा फहराने की अपील की गई है। रीति-रिवाज एवं परंपरा से न हटें। रक्षाबंधन पर्व पर रोडवेज बसों के लिए रूट व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए। बाजारों में उचित सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं। पुलिस द्वारा जिले के सभी व्यस्तम बाजार,सड़कों, शॉपिंग मॉल्स, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा एवं धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाएगी। डीएम ने प्रशासन के अधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारी भी पैदल गश्त करने के निर्देश दिए। वहीं, नगर निगम द्वारा सभी धार्मिक स्थलों पर सफाई व्यवस्था, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

धर्म की आड़ में अराजकता नही होगी बर्दाश्त
एसएसपी मुनिराज जी ने कहा कि धर्म की आड़ में किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कानून व्यवस्था बिगाडऩे वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मोहर्रम के जुलूस में किसी भी प्रकार के अस्त्र एवं शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। भ्रामक एवं झूठी अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस लगातार पैनी नजर रखे। अगर कोई व्यक्ति भ्रामक पोस्ट डालता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने का खतरनाक हथियार है। इसे सोच-समझ कर प्रयोग करें। पुलिस विभाग के पास ऐसे आधुनिक तकनीक है जिससे भ्रामक एवं फर्जी खबरों का आदान-प्रदान करने वाले को आसानी से पकड़ा जा सकता है। उन्होंने सभी सीओ एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वह क्षेत्र के लोगों, ताजियादारों, मजलिस आयोजकों से समन्वय बनाते हुए त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएं।