धरती पर डॉक्टर भगवान का दुसरा रूप: बीके शर्मा

गाजियाबाद। डॉक्टर भगवान का धरती पर दूसरा रूप है अगर धरती पर डॉक्टर नहीं होते तो रोगियों का इलाज संभव नहीं था और मानव जीवन संकट में पड़ जाती। गाजियाबाद प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान आयुर्वेदरत्न ने गुरूवार को डॉक्टर्स डे पर कहा कि दुनिया में डॉक्टर को बहुत बड़ा सम्मान दिया जाता है। बड़े-बड़े चिकित्सक गांव से बहुत दूर होते हैं जिनका लाभ आम गरीबों को जल्द नहीं मिल पाता है। जबकि ग्रामीण चिकित्सक सच्चे दीनबंधु बनकर आम गरीबों की सेवा संहिता से उपलब्ध हो कर दिन-रात करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ का मतलब केवल शारीरिक रूप से फिट और किसी भी बीमारी से मुक्त होना नहीं होता है। इसका मतलब यह भी है कि एक व्यक्ति का समग्र विकास होना चाहिए। अच्छा स्वस्थ जीवन में विभिन्न कार्यों को पूरा करने के लिए आधार बनता है। घर की तलाश करते समय देखे जाने वाली पहली चीजों में से सबसे पहले एक अस्पताल, नर्सिंग होम या डॉक्टर का क्लिनिक है। इसका कारण यह है कि पास में चिकित्सा संबंधी सहायता सुरक्षा की भावना प्रदान करती है।
रोगियों के लिए विशिष्ट उपचार प्रदान करने के लिए डॉक्टर विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञ हैं। लोगों को जिंदगी को लेकर डॉक्टरों पर भरोसा करना चाहिए। पर बहुत से अविश्वासों का भी प्रसार किया जाता रहा है। वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण से सारा संसार त्राहिमाम कर रहा है। इस संक्रमण से लडऩे के लिए संजीवनी बूटी समान है। सभी चिकित्सीय नियमों का पालन करना एवं चिकित्सकों के सभी सुझावों को ध्यान में रखकर उसका पालन करना भ्रांतियों अफवाहों से दूर रहना एवं उन्हें समाज में फैलने से रोकना मन को शांत रखना एवं धैर्य धारण करना डर के माहौल को समाप्त करना ही मानवता का परम कर्तव्य है। डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में शास्त्री नगर में निशुल्क चिकित्सा कैंप का शुभारंभ बीके शर्मा हनुमान ने किया। डॉ एके जैन, डॉ अंजू जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि डॉक्टर डे के उपलक्ष में पूरे दिन क्लीनिक पर निशुल्क ओपीडी एवं शुगर चेक व बीपी चेक किया। इस अवसर पर प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉक्टर संजय कुशवाहा भी मौजूद रहे।