डॉ आर.के. मनी कैपिटल फाउंडेशन अवार्ड से सम्मान्नित

दिल्ली/गाजियाबाद। दिल्ली स्थित इंडियन इंटरनेशनल सेंटर में रविवार को आयोजित कैपिटल फाउंडेशन अवार्ड सेरेमनी के दौरान प्रख्यात फेफड़ा एवं स्वास रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रोफेसर आर.के. मनी को कैपिटल फाउंडेशन अवार्ड से सम्मान्नित किया गया। डॉ. मनी को यह अवार्ड केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने जस्टिस ए.के. पटनायक के साथ दिया।
यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद के क्लीनिकल डायरेक्टर डॉ आर.के. मनी को यह पुरस्कार कोविड-19 के एवं स्वास रोग क्रिटिकल केयर के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान, एवं कोविड-19 के दौरान आइसोलेशन वार्ड, कोविड-19 आईसीयू की स्थापना एवं गाइडलाईन निर्देशन, कोविड-19 के बेहतर प्रबंधन के लिए यशोदा फाउंडेशन कैपिटल फाउंडेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यशोदा फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ पी. एन. अरोड़ा विशेष रूप से मौजूद थे और उन्होंने डॉ आर.के. मनी को पुरस्कार प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई दी।
बता दें कि हमारे देश में डॉक्टरों को भगवान माना जाता है। यहां तो आप आए दिन लोगों को यह कहते सुन लेगें कि डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं। यह कुछ हद तक सच भी है। क्योंकि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के दौरान यशोदा कौंशाबी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने जो काम किया है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। कोविड-19 की पहली और दुसरी लहर में डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों को जीवनदान दिया। डॉ. मनी ने
कोविड-19 एवं स्वास रोग क्रिटिकल केयर के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया। कोविड-19 के दौरान आइसोलेशन वार्ड, कोविड-19 आईसीयू की भी स्थापना करते हुए बेहतर कार्य किए।