चुनाव मैदान से हटीं डॉ. सपना बंसल, भाजपा का समर्थन करेगा वैश्य-अग्रवाल समाज

गाजियाबाद। विधान सभा चुनाव के चलते जनपद गाजियाबाद में ब्रहस्पतिवार को नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण हो गई। इसके बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया। साहिबाबाद सीट से निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. सपना बंसल ने भी नाम वापस ले लिया है। भाजपा से टिकट न मिलने पर डॉ. बंसल ने चुनाव मैदान में ताल ठोकी थी। उनके नाम वापस ले लिए जाने के बाद वैश्य एवं अग्रवाल समाज की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उत्तर प्रदेश में साहिबाबाद सबसे बड़ा विधान सभा क्षेत्र है। साहिबाबाद सीट पर तीसरी बार विधान सभा चुनाव होने जा रहा है। इस सीट पर सभी राजनीतिक दलों की नजर है।

शिक्षाविद डॉ. सपना बंसल द्वारा नामांकन वापस ले लिए जाने से सबसे बड़ी राहत भाजपा ने महसूस की है। पर्चा वापस लेने का कारण उन्होंने अपने पति के खराब स्वास्थ्य को बताया है। दरअसल डॉ. बंसल के पति का स्वास्थ्य इन दिनों खराब चल रहा है। इसके चलते वह चुनाव के लिए समय नहीं निकाल पा रही थीं। डॉ. सपना बंसल के समर्थक डॉ. अनिल अग्रवाल का कहना है कि निश्चित रूप से डॉ. बंसल एक अच्छी प्रत्याशी साबित होंती, मगर निजी कारणों से उन्हें चुनाव मैदान से हटना पड़ा है। वैश्य एवं अग्रवाल समाज शुरू से उन्हें सपोर्ट कर रहा था। आगे भी वैश्य और अग्रवाल समाज अच्छे प्रत्याशी का समर्थन करेगा। प्रदीप गुप्ता ने कहा कि डॉ. सपना बंसल के चुनाव मैदान से हटने के बाद वैश्य एवं अग्रवाल समाज अब भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार शर्मा को समर्थन देगा। सुनील शर्मा स्वच्छ एवं ईमानदार छवि के उम्मीदवार हैं। पिछले पांच साल के भीतर उन्होंने काफी काम कराया है। सुनील कुमार ने कहा कि डॉ. बंसल निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरी थीं। निजी कारणों से उन्होंने स्वैच्छा से चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है। उन पर किसी प्रकार का कोई राजनीतिक दबाव नहीं था। वह पहली बार चुनाव मैदान में किस्मत आजमाने उतरी थीं।