पार्षद की तत्परता से फटी पेयजल पाइप लाइन हुई दुरुस्त

गाजियाबाद। वार्ड नम्बर 72 अंतर्गत वैशाली सेक्टर-1 बैंक वाली पुलिया पर पानी की लाइन फट गई थी। लेकिन जैसे ही स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी क्षेत्रीय पार्षद और बीजेपी नेता मनोज गोयल को दी, उन्होंने मौके का मुआयना करने के बाद तुरंत नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया। जिसके पश्चात आनन-फानन में नगर निगम के लोग वहां पहुंचे और पाइप लाइन की मरम्मती का कार्य शुरू कर दिया, जो जारी है।

पार्षद मनोज गोयल ने कहा कि जल ही जीवन है। इसलिए एक बूंद पानी भी बर्बाद नहीं होना चाहिए। जब यह बचा रहेगा तो जरूरतमंद लोगों के काम आएगा। उन्होंने त्वरित गति से कार्य शुरू किए जाने को लेकर नगर निगम के अधिकारियों का आभार प्रकट किया। वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि क्षेत्रीय पार्षद अपने कार्य और कर्तव्यों को लेकर हमेशा ही बेहद गंभीर रहते है। समस्या कोई भी हो, उसका निस्तारण करने में समय नही लगाते है। जैसे ही उन्हें पाईप लाइन फटने की सूचना दी, उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंच कर संबधित अधिकारियों को फोन कर समस्या बताई और समस्या का निस्तारण हो गया।’