पार्षद के अथक प्रयास से कौशांबी के हर घर से उठेगा कूडा

गाजियाबाद। नगर निगम ने नेचर ग्रीन टूल्स एंड मशीन द्वारा कौशांबी में पार्षद के अथक प्रयास से गुरूवार को पांच गाड़ी घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए दी गई। जिसका क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा गाडिय़ों को समाजसेवी एसआर सिंह ने नारियल फोड़कर रवाना किया। इस दौरान गाडिय़ों के ड्राइवर को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। पार्षद मनोज गोयल ने चालकों से कहा कि कोई भी घर प्रतिदिन कूड़ा बिना उठाए रह ना जाए। उन्होंने मेयर एवं नगर आयुक्त का भी आभार प्रकट किया। पार्षद मनोज गोयल ने कहा पिछले काफी समय से कूड़े की समस्या को लेकर क्षेत्र के लोग शिकायत कर रह थे। जिसका संभान लेते हुए पार्षद ने मेयर एवं नगर आयुक्त से क्षेत्र से कूड़ा उठाने के लिए गाडिय़ो की मांग की। पार्षद के अथक प्रयास से क्षेत्र के लोगों को पांच गाडिय़ों की सौगात मिली है। अब प्रतिदिन हर घर से गाडिय़ों द्वारा कूड़ा उठाने का कार्य किया जाएगा। जिससे क्षेत्र के लोगों को भी गंदगी से राहत मिल सकेगी। इस मौक पर कंपनी के मैनेजर अरविंद श्रीवास्तव, जयपुरिया के अध्यक्ष एसपी सिंह, महासचिव शोभा रानी, बरनवाल, उदयगिरी से समाजसेवी रोहित, सरीन, कमल ओबरॉय, भाजपा नेत्री पूजा मेहरा, राजेंद्र गोयल, रवि सहित क्षेत्र अन्य निवासी उपस्थित रहे।