शिक्षित वाल्मीकि परिवार ने 70 विद्यार्थियों को किया सम्मानित

गाजियाबाद। ग्राम रजापुर में सोमवार को शिक्षित वाल्मीकि परिवार का चौथा मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रजापुर एवं महेंद्र एनक्लेव से 70 विद्यार्थियों को ट्रॉफी मेडल प्रमाण पत्र आदि भेंट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत असिस्टेंट कमिश्नर श्रद्धेय जेपी सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, चर्चित एवं विदुषी लेखिका डॉक्टर पूनम तुषामड़, शिक्षाविद मनोज पंत ने अपने वक्तव्य से बच्चों का खूब मनोबल बढ़ाया और उन्होंने कहा बच्चों अगर हमने कुछ ठान लिया तो फिर दुनिया में कुछ असंभव नहीं है।

आज का युवा शिक्षा, खेल व अन्य क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। ऐसे युवाओं को प्रत्येक वर्ष सम्मानित किया जाता है, ताकि वे भविष्य में आगे बढ़ सकें। छात्रों को प्रोत्साहित करने से उन्हें मनोबल मिलता है।

जिससे वे प्रत्येक क्षेत्र में मेहनत करके उपलब्धि हासिल करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्रद्धेय राम किशोर धींगान ने की उन्होंने अपने वक्तव्य से गागर में सागर भरने का काम किया। कार्यक्रम संयोजक श्रद्धेय शुभम ढिलोर ने एवं उनकी पूरी टीम राहुल स्नेहिल, अनुराधा धींगान, सनी वाल्मीकि, अश्विनी वैद्य, ऋषभ मथुरिया कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।