आबकारी अधिकारी की सख्ती का असर, अवैध शराब के धंधे का भंडाफोड

-1 हजार 800 किलोग्राम लहन नष्ट कर 12 लीटर कच्ची शराब बरामद

गाजियाबाद। जिला आबकारी अधिकारी द्वारा मातहतों को दी गई नसीहत का असर दिखाई देने लगा है। आबकारी निरीक्षकों ने फील्ड में जोर-आजमाइश तेज कर दी है। शराब तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई शुरू हो गई है। इसके तहत लोनी क्षेत्र में छापा मारकर अवैध शराब बनाने के धंधे का भंडाफोड़ किया गया। मौके से बरामद काफी सामग्री को नष्ट करा दिया गया। बता दें कि गत बुधवार को जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में आबकारी निरीक्षकों के साथ बैठक कर शराब माफिया पर शिकंजा कसने और अवैध शराब की बिक्री को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। साथ ही अभियान में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। जिला आबकारी अधिकारी की दी गई नसीहत का असर पहले दिन ही दिखाई देने लगा। इसी क्रम में गुरूवार सुबह आबकारी निरीक्षक की टीम ने खादर क्षेत्र एवं संदिग्ध स्थलों पर दबिश कर 1800 कि0ग्रा0 लहन एवं लगभग 12 लीटर कच्ची शराब बरामद किया।
यूपी शासन एवं आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस-प्रशासन एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अकुुंश लगाने के लिए जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरूवार सुबह सीलम मिश्रा आबकारी निरीक्षक सेक्टर 3, रमाशंकर सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2, अखिलेश वर्मा आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 आशीष पाण्डेय, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य आबकारी निरीक्षक सेक्टर- 5, अरुण कुमार आबकारी निरीक्षक सेक्टर-6 एवं लोनी और टीला मोड़ क्षत्र सेक्टर-3 स्थित जावली, रिस्तल,राजपुर एवं हिंडन खादर क्षेत्र एवं संदिग्ध स्थलों पर दबिश कर गहन तलाशी की गई। हिंडन खादर क्षेत्र में दबिश के दौरान करीब 1 हजार 800 किलोग्राम लहन को नष्ट किया और 12 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया शराब तस्करों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की जा रही है। आबकारी निरीक्षकों को हिदायत दी गई है कि किसी भी तस्कर को बख्शने की जरूरत नहीं है। मुख्य मार्गों पर चेकिंग का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। शराब तस्करी की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों और मार्गों पर पैनी नजर रखी जा रही है। ताकि तस्करों पर शिकंजा कसा जा सके। जनपद को अवैध शराब के कारोबार से मुक्त करने के लिए टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।