बिजली कर्मचारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, बिजली चोरी का विरोध करना पड़ा भारी

गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र में विद्युत कनेक्शन कटने के बाद उपभोक्ता द्वारा बिजली चोरी करने का विरोध करना बिजली कर्मचारी भारी पड़ गया। बिजली कर्मचारी को उपभोक्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उसकी जेब में रखे 25 हजार रूपए भी लूट लिए। इस दौरान आरोपियों ने हवाई फायरिंग भी की। पीडि़त कर्मचारी ने घटना की शिकायत थाने में दी, पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस भी लूट की धारा में रिपोर्ट दर्ज न करने का दबाव डाल रही है। घटना के बाद बिजली कर्मचारियों में आक्रोश है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो जाती तब तक वह थाने से नही हटेंगे।
साहिबाबाद क्षेत्र स्थित शहीद नगर एफ-247 में गुलफाम अपने परिवार के साथ रहता है। वह विद्युत उपकेंद्र विक्रम एंक्लेव में संविदा के पद पर कार्यरत है। बुधवार दोपहर वह पप्पू कॉलोनी में गया था। संविदा कर्मचारी गुलफाम का कहना है कि उसे शिकायत मिली थी कि एक मकान में गलत तरीके से बिजली चोरी की जा रही है। जिसका भुगतान न होने पर विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था। संविदा कर्मचारी ने जब इसका विरोध किया तो उपभोक्ता भड़क गया। आरोप है कि उपभोक्ता और उसके 2 साथियों ने गाली-गलौच करते हुए दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जिसके बाद अवैध हथियार से फायरिंग कर जेब में 25 हजार रुपए भी लूट लिए। घटना के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने गुरूवार को साहिबाबाद थाने में शिकायत की। आरोप है कि पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। जिससे कर्मचारियों में नाराजगी है। कुछ दिन पहले मोंटू चंदेल नामक कर्मचारी के साथ भी मारपीट की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्र्रवाई नही की।