प्रयास : कोरोना संक्रमण से महफूज होगा नगर निगम

थर्ड वेव की आशंका को ध्यान में रखकर नगरायुक्त
सतर्क, कार्यालय में एंट्री नहीं कर पाएगा वायरस

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से पहले नगर निगम कार्यालय को महफूज करने की तैयारी तेज हो गई है। निकट भविष्य में कोरोना वायरस वहां प्रवेश नहीं कर पाएगा। नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी बेफ्रिक होकर काम-काज को निपटा सकेंगे। जरूरी काम के सिलसिले में वहां आने पर जनप्रतिनिधि और नागरिक भी संक्रमण का शिकार नहीं हो पाएंगे। एक तरह से जनपद में यह पहली सरकारी इमारत होगी, जहां एंट्री करने की कोशिश में कोरोना वायरस दम तोड़ देगा। कोरोना महामारी से नगर निगम कार्यालय को सुरक्षित रखने की दिशा में गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। शहर में कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दरम्यान नगर निगम ने पूरी गंभीरता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। शहरवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने को नियमित रूप से साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का काम जारी है। नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी विषम परिस्थितियों के बावजूद शहर एवं जनहित में दिन-रात काम कर रहे हैं। शहर पर अब कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। इसके मद्देनजर नगर निगम की जिम्मेदारी पहले से ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है। इसे ध्यान में रखकर विभाग ने आवश्यक तैयारियां समय से आरंभ कर दी हैं। इसी क्रम में नगर निगम कार्यालय को भविष्य में कोरोना संक्रमण से बचाने को ठोस कार्ययोजना पर काम चल रहा है। तैयारियों में कोई चूक न रह जाए, इसके लिए नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने खुद कमान संभाल ली है। नगरायुक्त तंवर ने मंगलवार को प्रत्येक कार्यालय का जायजा लिया। इस बीच वहां कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था के अलावा साफ-सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग एवं वेंटिलेशन की व्यवस्था को जांचा-परखा गया। नगरायुक्त ने मातहतों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करने के निर्देश भी दिए। कोरोना से बचाव को सभी जरूरी सावधानियां बरतने को प्रेरित किया। दरअसल यदि किसी कार्यालय में हवा के आने-जाने का उचित प्रबंध नहीं होता तो वहां वायरल लोड ज्यादा होता है। हवादार स्थान होने के कारण संक्रमण एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचने का जोखिम कम हो जाता है। जिस प्रकार खिड़की-दरवाजे खोलने से हवा के जरिए महक हल्की हो जाती है, उसी प्रकार एक्जॉस्ट प्रणाली, खुले स्थान और हवा के आने-जाने की व्यवस्था से हवा में व्याप्त वायरल लोड कम हो जाता है और संक्रमण का जोखिम घट जाता है। इस बिंदु को ध्यान में रखकर नगरायुक्त ने नगर निगम कार्यालय को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित बनाने के प्रयास तेज किए हैं। प्रयास अच्छे हैं तो इसके परिणाम भी निश्चित रूप से बेहतर आएंगे।