Breaking: गाजियाबाद फिर शानदार, स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में प्रदेश में दूसरा और देश में 18वां स्थान, गाजियाबाद को मिला बेस्ट बिग सिटी इन इनोवेशंस एंड बेस्ट प्रैक्टिसेज का राष्ट्रीय अवार्ड

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में गाजियाबाद टॉप-20 में शामिल है। राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ शहरों की सूची में गाजियाबाद 18वें और प्रदेश स्तर पर दूसरे स्थान पर शामिल है। स्वच्छ शहरों की टॉप-20 सूची में उत्तर प्रदेश के सिर्फ दो शहरों को स्थान मिला है।

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली/ गाजियाबाद। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में गाजियाबाद शहर ने शानदार प्रदर्शन किया है। गाजियाबाद का प्रदर्शन पिछले वर्ष से बेहतर रहा है और उसे कई पुरस्कार मिले हैं। इनावेशंस एंड बेस्ट प्रैक्टिसेज (अविष्कार एवं सर्वोत्तम उपयोग) के मामले में गाजियाबाद ने देश के अन्य सभी शहरों को मात दी है। गाजियाबाद को बेस्ट बिग सिटी इन इनोवेशंस एंड बेस्ट प्रैक्टिसेज का राष्ट्रीय अवार्ड मिला है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में गाजियाबाद टॉप-20 में शामिल है। राष्टÑीय स्तर पर स्वच्छ शहरों की सूची में गाजियाबाद 18वें और प्रदेश स्तर पर दूसरे स्थान पर शामिल है। स्वच्छ शहरों की टॉप-20 सूची में उत्तर प्रदेश के सिर्फ दो शहरों को स्थान मिला है। गाजियाबाद शहर की स्वच्छता में पहले के मुकाबले काफी सुधार आया है। सफाई सुरक्षा चैलेंज में गाजियाबद प्रदेश में पहले और देश में तीसरे स्थान पर रहा है। स्टार रैंकिंग में भी गाजियाबाद ने काफी सुधार किया है। पहले गाजियाबाद को 1 स्टार सिटी का दर्जा मिला हुआ था। जो कि इस बार बढ़कर 3 स्टार हो गया है।

यह भी पढ़े : जनभागीदारी से नगर निगम बढ़ाएगा स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर

गाजियाबाद नगर निगम के प्रयास आखिरकार रंग लाए हैं। नई दिल्ली में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में केंद्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग जारी कर दी। मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अरबन अफेयर्स द्वारा देश के 4203 शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण कराया गया था। इसके नतीजे आने के बाद गाजियाबाद को कम से कम निराशा हाथ नहीं लगी है। स्वच्छता सर्वेक्षण में गाजियाबाद ने देशभर में 18वां और उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने में सफलता अर्जित की है।

यह भी पढ़े : स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 : गाजियाबाद शहर को जल्द मिलेगी बड़ी उपलब्धि

पीएम का संसदीय क्षेत्र भी पिछड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी सफाई के मामले में 30 वें नंबर पर रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी यानी लखनऊ 12वें स्थान और कानपुर शहर 21वें स्थान पर आया है। नोएडा, कानपुर और वाराणसी के मुकाबले भी गाजियाबाद शहर का प्रदर्शन अच्छा रहा है। गाजियाबाद में स्वच्छता पर निरंतर जोर दिया गया है। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के नेतृत्व में सकारात्मक प्रयास किए जाते रहे। जिनका परिणाम अब सबके सामने आ चुका है।
स्वच्छता सर्वेक्षण में यूपी के शहर
लखनऊ-12वां स्थान
गाजियाबाद-18वां स्थान
कानपुर-21वां स्थान
आगरा-24वां स्थान
प्रयागराज-26वां स्थान
नोएडा-मेरठ-27वां स्थान
वाराणसी-30वां स्थान