स्वच्छ सर्वेक्षण : नोएडा प्राधिकरण ने दिखाया दम बना नंबर – 1

क्लीनेस्ट मिडियम सिटी की रैंक में नोएडा का डंका, पाया पहला स्थान

नोएडा। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में नोएडा प्राधिकरण ने भी अपनी काबिलियत को साबित कर दिखाया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी के अथक प्रयासों के बाद नोएडा प्राधिकरण की रैंकिंग में बेहतर सुधार देखने को मिला है। इसके चलते क्लीनेस्ट मिडियम सिटी की रैंक में नोएडा ने देशभर में प्रथम स्थान पाया है। यह अवार्ड 3 से 10 लाख की जनसंख्या के शहरों की श्रेणी में नोएडा को मिला है। विज्ञान भवन नई दिल्ली में शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने यह अवार्ड ग्रहण किया। अवार्ड मिलने पर सीईओ ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में सुधार के लिए आगे भी ईमानदार प्रयास किए जाते रहेंगे।

नोएडा शहर को 5 स्टार रेटिंग
नोएडा शहर को 5 स्टार रेटिंग दी गई है। उधर, 10 लाख की आबादी के शहरों में नोएडा ने चौथी रैंक पाई है। जबकि यूपी में में पहला स्थान प्राप्त किया है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु महेश्वरी को क्लीनेस मीडियम सिटी अवार्ड से सम्मानित किया। 10 लाख की आबादी के शहरों में यह सर्वेक्षण कराया गया था। नोएडा के 5 लाख 30 हजार से ज्यादा नागरिकों ने इस सर्वेक्षण में भाग लिया था। सनद रहे कि पिछले साल यानी 2020 में नोएडा को 25 वां स्थान हांसिल हुआ था। जबकि 2019 में 150वां स्थान था। 2018 में नोएडा को स्वच्छ सर्वेक्षण में 324वें स्थान पर रहना पड़ा था। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों के निरंतर प्रयासों ने रंग दिखाया है। इसके चलते रैकिंग में सुधार हो सका है। नोएडा की स्वच्छता में सुधार के पीछे सीईओ रितु माहेश्वरी का भी बड़ा योगदान है। सीईओ की मेहनत का दिखा असर
रितु माहेश्वरी के पदभार संभालने के बाद से नोएडा की स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग में निरंतर वृद्धि हो रही है। सीईओ रितु माहेश्वरी ने शनिवार को कहा कि निश्चित रूप से अगले साल हम देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने की कोशिश करेंगे। उधर, कचरा मुक्त प्रबंधन के लिए नोएडा प्राधिकरण को फाइव स्टार रेटिंग मिली है। 2020 में यह रेटिंग थ्री स्टार थी। उस समय यह सर्वश्रेष्ठ रेटिंग थी।

प्रसिद्ध मूर्तिकार होंगे ब्रांड एंबेसडर
दिल्ली से नोएडा लौटने के बाद नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने पत्रकारों से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा), नोएडा फेडरेशन एसोसिएशन (नोफा), इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, जन-प्रतिनिधियों और नागरिकों के प्रयासों का सकारात्मक परिणाम सामने आया है। इन सभी के संयुक्त प्रयास से नोएडा की छवि में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि नोएडा शहर को साफ-सुथरा एवं खूबसूरत बनाने की यह मुहिम जारी रहेगी। उधर, नोएडा प्राधिकरण ने देश के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मश्री और पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित राम वी. सुतार को नोएडा का स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर बनाया है। राम वी. सुतार किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।