सेंटर पार्क कौशांबी मंदिर मेंं पधारे गजानन, पार्षद ने की पूजा-अर्चना

गाजियाबाद। गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को सेंटर पार्क कौशांबी मंदिर में गणपति स्थापना की गई। मंदिर के मुख्य पुजारी राजेंद्र पांडे द्वारा विधि विधान से भगवान गणेश की पूजा की गई। गणेश जी से प्रार्थना की गई की भारत विश्व गुरु बने, आर्थिक रूप से सक्षम बने, किसी तरह की महामारी देश और विदेश में ना आए। भगवान गणेश के मस्तक पर कुमकुम का तिलक लगाकर चावल, सिदूर, केसर, हल्दी, चंदन, लौंग अर्पित कर पूजा की। भाजपा पार्षद मनोज गोयल ने कहा कि गणेशोत्सव हिंदुओं का बहुत बडा त्योहार है। श्री गणेशचतुर्थी के दिन, साथ ही गणेशोत्सव के दिन पृथ्वी पर गणेशतत्व सामान्य दिनों की तुलना में सहस्र गुना कार्यरत होता है।

इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष आशीष गौड़, समाजसेवी सुनील गांधी, एबी ब्लॉक के अध्यक्ष देवेंद्र भार्गव, बीएल वर्मा, एसएन सिंगला, रवि गुप्ता, नवीन उप्पल, नरेश मिगलानी, मनीष अग्रवाल, आरबी यादव, जेसी मल्होत्रा, राजीव मल्होत्रा, राजेंद्र गोयल, मनीष गौड़, मंजू गुप्ता, मीनू शर्मा, मीनू पांडे, मीनू सिंगला, रामदुलारी, अनीता, सुनीता, नीति, आरती, रीना, मंजू शर्मा, रिचा भार्गव, नीता भार्गव, अनीता खंडेलवाल, रेखा मल्होत्रा, डोली सहित क्षेत्र के निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।