शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का हर नागरिक को लेना होगा संकल्प: अम्बर किशोर झा

केन्द्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान गाजियाबाद परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

गाजियाबाद। जिस तरह से हम अपने शरीर वह कपड़ो की सफाई करते हैं ठीक वैसे ही हमें अपने शहर वह देश की सफाई करने का आज हम सभी को संकल्प लेते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करना है। यह बातें केन्द्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान गाजियाबाद में गत 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के चौथे दिन शुक्रवार को श्रमदान करते हुए संस्था के निदेशक अम्बर किशोर झा ने कहीं। उन्होने कहा वर्तमान समय में स्वच्छता हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है। यह समय भारत वर्ष के लिए बदलाव का समय है, बदलाव के इस दौर में यदि हम स्वच्छता के क्षेत्र में पीछे रह गए तो आर्थिक उन्नति का कोई महत्व नहीं रह जाएगा।

साथ ही हमें इसे एक बड़े स्तर पर भी देखने की जरूरत है ताकि हमारे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। साफ-सफाई केवल सफाई कर्मचारियों की ही जिम्मेदारी नहीं है, यह हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि हम अपने शहर और गांवों को साफ और सुरक्षित रखें। हमें यह नजरिया बदलना होगा। तभी हम हमारा शहर गंदगी मुक्त होगा। स्वच्छता पखवाड़ा में अधिकारियों एवं कार्मिको को दो घंटे प्रतिदिन श्रमदान करने की शपथ दिलाई गई। जिसके बाद अधिककारी एवं कर्मचारियों नेे संयुक्त रूप से परिसर के आस-पास के क्षेत्र की सफाई की। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान संस्थान में ऑनलाइन ट्रेनिंग के समय विभिन्न राज्यों से भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं को स्वच्छता सम्बंधित विडियो फिल्म दिखाई गई। जिसका उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखना है, साथ ही सभी को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है। इस दौरान संस्था के उप-प्राचार्य विरेन्द्र कुमार,पुलिस उपाधीक्षक, विजेंद्र पाल शर्मा, आरपी सिंह, पी.पी. कर्णवाल, डॉ. सुधीर कांत शर्मा, बीरेन्द्र कुमार, प्रभारी जन संपर्क अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।