शराब पर 5 रुपए की अधिक वसूली ने 3 सैल्समैन को पहुंचाया जेल, 2 लाख 25 हजार का लगा जुर्माना

  • शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में आबकारी विभाग की व्यस्तता का उठा रहे थे फायदा

गाजियाबाद। दिल्ली की सस्ती शराब की गाजियाबाद में बिक्री रोकने में जिला आबकारी विभाग को काफी हद तक सफलता मिली है। शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग की व्यस्तता का फायदा उठाकर गाजियाबाद शहर में कुछ लाइसेंसी शराब विक्रेता मनमानी पर उतारू हो गए। इन विक्रेताओं ने निर्धारित से ज्यादा मूल्य पर शराब की बिक्री करना शुरू कर दिया। इसकी शिकायत मिलने पर अब कार्रवाई की गई है। दिल्ली की सस्ती शराब की गाजियाबाद में तस्करी बढऩे पर आबकारी विभाग को ज्यादा सक्रिय होना पड़ा है।

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर आबकारी विभाग की टीमें मुस्तैद की गई हैं। 4-5 चेक पोस्ट बनाकर शराब तस्करों पर नजर रखी जा रही है। शासन स्तर से प्रतिदिन की कार्रवाई का ब्यौरा भी मांगा जा रहा है। ऐसे में आबकारी विभाग की व्यस्तता पहले के मुकाबले बढ़ गई है। इसका फायदा स्थानीय शराब विक्रेताओं ने उठाना शुरू कर दिया है। आबकारी विभाग की सख्ती के बाद भी कुछ विक्रेता ओवररेटिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसकी शिकायत आबकारी विभाग को भी मिली है। शिकायत पर संज्ञान लेकर विभाग ने विजय नगर क्षेत्र में कार्रवाई की है। दरअसल जिन दुकानों पर ओवररेटिंग की शिकायत थी, वहां विभाग ने अपनी तरफ से कुछ ग्राहक भेजे थे। इन ग्राहकों को भेजने का मकसद संबंधित दुकानों पर ओवररेटिंग की शिकायत की तस्दीक करना था। ऐसे में ओवररेटिंग का भांडा फूटने पर संबंधित 3 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पकड़े गए विक्रेता भी शराब पर निर्धारित मूल्य से सिर्फ 5 रुपए अधिक वसूल रहे थे। यहीं पांच रुपए उनके जेल जाने की वजह भी बन गए। यूपी में देशी शराब प्लास्टिक का पव्वा 65 और कांच का पव्वा 80 रुपए है। मगर विक्रेता का यहीं लालच कभी-कभी अनुज्ञापी के लिए मुसीबत का कारण बन जाता है। इसके साथ ही आबकारी विभाग ने दिल्ली शराब की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में अवैध शराब की बिक्री, परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही शराब विके्रताओं पर भी टीम लगातार चेकिंग कर रही है। कुछ दिन पूर्व सूचना मिली की विजय नगर क्षेत्र में कुछ दुकानदारों द्वारा शराब पर अंकित निर्धारित मूल्य से अधिक रुपए वसूल किए जा रहे है। जिसकी जांच के लिए मंगलवार शाम को आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय द्वारा रेंडमली दुकानों पर टेस्ट परचेस कराया गया। जिसमे सम्राट चौक, बहरामपुर, डूंडाहेड़ा बागू एवं सुदामापुरी में देशी मदिरा की दुकान पर ओवर रेटिंग की पुष्टि हुई। अनुज्ञापी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए समस्त दुकानों विक्रेता के खिलाफ धारा 417/418 में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया और अनुज्ञापी पर 75-75 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।

वहीं आबकारी निरीक्षकों द्वारा लगातार दिल्ली बॉर्डर, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, भोपुरा चेक पोस्ट, लोनी बॉर्डर, नंदग्राम, खोड़ा में मंगलवार देर रात चेकिंग की गई। आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान हीरो पैशन प्रो बाइक पर परिवहन करते हुए 15 बोतल गुलाब ब्रांड देशी शराब दिल्ली मार्का समेत दो आरोपी वरुण कुमार पुत्र सुधीर एवं रवि पुत्र करतार को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। उन्होंने बताया आबकारी विभाग की सख्ती के चलते पहले की मात्रा में अब दिल्ली शराब की तस्करी कम हो गई है। लगातार हो रही कार्रवाई के चलते कहीं न कहीं अब उन लोगों के मन भी डर बैठ गया है कि दिल्ली से शराब लेकर आना उनके लिए कितनी बड़ी मुसीबत बन सकती है। क्योंकि दिल्ली की दिल्ली की शराब के साथ पकड़े जाने पर जेल, जुर्माना और वाहन सीज की प्रक्रिया से घबरा गये है। उन्होंने लाइसेंसी अनुज्ञापियों को सख्त चेतावनी दी की अगर किसी भी दुकान पर शराब पर अंकित निर्धारित मूल्य से अधिक रुपए लिए गये तो सख्त कार्रवाई होगी।