ब्याज का कारोबार बंद होने पर दोस्त ने पहले पिलाई शराब फिर मार दी गोली

  • आपसी रंजिश व ब्याज का कारोबार ठप्प होने पर रखता था रंजिश, आरोपी ने पहले दोस्त को फोन कर कनावनी के पास बुलाया। फिर कार में बैठकर शराब की दुकान से बोतल लेकर आए और दोनों ने पी। उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल, शराब की बोतल और वैगनार कार बरामद किया है।

गाजियाबाद। इंदिरापुरम क्षेत्र में पांच दिन पूर्व हुई शिवम हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। शिवम की हत्या आपसी रंजिश व ब्याज के कारोबार में हो रहे घाटे को लेकर उसके दोस्त ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने पहले दोस्त को फोन कर कनावनी के पास बुलाया। फिर कार में बैठकर शराब की दुकान से बोतल लेकर आए और दोनों ने पी। उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल, शराब की बोतल और वैगनार कार बरामद किया है।
इंदिरापुरम थाने में हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने सीओ इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्रा की मौजूदगी में बताया कि एसएचओ देवपाल सिंह पुण्डीर, एसआई संजीव कुमार त्यागी की टीम ने मृतक के दोस्त अतुल पुत्र साराज निवासी ग्राम कनावनी इंदिरापुरम को मंगलवार देर शाम को सेक्टर-2बी वसुंधरा के पास से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी कहीं भागने की फिराक में था।

उन्होंने बताया पकड़ा गया आरोपी अपराधिक मानसिक प्रवृति का है। जो कि मृतक शिवम का दोस्त है। दोनों पिछले काफी समय से ब्याज पर रुपए देने का साथ-साथ काम करते और रहते थे। कुछ समय पूर्व दोनों में रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। जिस कारण दोनों अपना अलग-अलग ब्याज पर पैसे देने का काम करने लगे। जिसके चलते शिवम ने कई बार अतुल के साथ गाली-गलौच व अभद्र व्यवहार किया था और उसके ब्याज के व्यापार को पूरी तरह से ठप्प कर दिया था। जिसके चलते शिवम व अतुल में दुश्मनी हो गई थी। अपने कारोबार को फिर से शुरु करने और अपनी बेइज्जती का बदला लेने के साथ उसे रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई।

योजना के अनुसार 11 जून शनिवार की रात करीब 9.30 पर अतुल ने शिवम को फोन किया और शराब पीने की बात कही। जिस पर शिवम अपनी वैगनार कार लेकर घर से निकल गया और फिर दोनों ने पहले शराब की बोतल दुकान से खरीदी। शराब पीने के लिए वह सुनसाज जगह कनावनी कर ओर चले गए। गाड़ी रोक कर पहले अतुल और शिवम ने शराब पी और फिर अपनी फिर अतुल ने अपनी पिस्टल निकालकर शिवम की पीठ पर सटाकर तीन गोली मारी। जिसके बाद आरोपी वहां से निकल कर अपने घर पहुंच गया। कुछ समय बाद राहगीरों ने कार में घायल अवस्था में पड़े शिवम को देखा और डायल 112 पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल में जाकर पता चला कि शिवम की मौत गोली लगने से हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।