अवैध शराब की कर रहे थे बिक्री, दो तस्करों को आबकारी विभाग ने दबोचा

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब का कारोबार फैलाने वाले माफिया पर शिकंजा कसने के लिए आबकारी विभाग ने अभियान तेज कर दिया है। आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शराब माफिया के ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही हाइवे, ढाबा एवं शराब की दुकानों पर लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने दो तस्करों को अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया। पकड़े गये आरोपित हरियाणा से सस्ती शराब लाकर एनसीआर में तस्करी कर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में थे। जिनके मंसूबों पर आबकारी विभाग ने समय रहते पानी फेर दिया।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं एसएसपी पवन कुमार के निर्देश पर जनपद में आबकारी विभाग और थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शराब माफिया के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरूवार को आबकारी निरीक्षक आशीष पांडेय एवं विजयनगर थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक की संयुक्त टीम ने अबकरपुर-बहरामपुर 25 फीट रोड पर छापेमारी की कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान संजय पुत्र संतराम निवासी राहुल विहार विजय नगर को मसालेदार देशी शराब हरियाणा मार्का के 107 पव्वे समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं, चांदमारी झुग्गी-झोपड़ी में छापेमारी करते हुए शराब तस्कर अजय पुत्र राधेश्याम को 34 पव्वे मिस इंडिया शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास कुल 141 पव्वे देशी शराब के बरामद किए गए। दोनों को गिरफ्तार करने के बाद आबकारी अधिनियम के तहत विजयनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से शराब की बिक्री करने और तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, शराब की दुकानों की भी चेकिंग की जा रही है। ताकि अवैध शराब पकडऩे के बाद कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार कार्रवाई निरंतर स्तर पर जारी रहेगी। इसके साथ ही क्षेत्र के लोगों से अपील भी कि कहीं भी अवैध शराब का कारोबार होता है तो इसकी सूचना आबकारी विभाग को दे। जिससे समय रहते तस्करों पर कार्रवाई की जा सकें।