ट्रांसपोर्ट, गोदामों और बंद फैक्ट्रियों का आबकारी विभाग ने किया निरीक्षण

अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए सख्ती से करें कार्रवाई: राकेश कुमार सिंह

गाजियाबाद। जनपद में शराब का अवैध कारोबार रोकने के लिए आबकारी विभाग हरसंभव प्रयास कर रहा है। आबकारी विभाग की कार्रवाई से शराब तस्करों की बेचैनी भी बढ़ी हुई है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीमों ने ट्रांसपोर्ट नगर में गोदामों और कुछ औद्योगिक क्षेत्रों में बंद पड़ी फैक्ट्रियों में सघन छापेमारी की। इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। कार्रवाई के उपरांत विभागीय अधिकारियों ने ट्रांसपोर्टरों एवं उद्यमियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनसे अपील भी की गई कि यदि अवैध शराब निर्माण से संबंधित कोई जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना तत्काल विभाग को उपलब्ध कराई जाए ताकि कड़ी कार्रवाई हो सके। विभाग द्वारा रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चलाकर भट्टी नष्ट करने के साथ ही शराब तस्करों के संबधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सख्त चेतावनी दी है। इसके लिए विभाग ने विशेष टीमें भी गठित की गई है। इसके अतिरिक्त ट्रांसपोर्ट संचालकों, उनके प्रतिनिधियों, फैक्ट्रियों में कार्यरत वर्करों व अन्य स्टाफ को इस बात के लिए भी निर्देशित किया कि अवैध शराब निर्माण से संबंधित कोई सूचना यदि किसी को प्राप्त होती है तो तत्काल आबकारी विभाग को सूचना उपलब्ध कराएं। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश के क्रम में डीएम एवं एसएसपी गाजियाबाद के निर्देशन में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा व्यापार के विरूद्ध प्रवर्तन अभियान निरंतर जारी है। इसके तहत बुधवार को आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, मनोज शर्मा, राकेश त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, हिम्मत सिंह एवं अभय दीप सिंह की टीमों द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर साहिबाबाद में ट्रांसपोर्टरों के गोदाम, मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया, बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया, साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में बंद पड़ी फैक्ट्रियों, प्लास्टिक का सामान निर्माता फैक्ट्रियों के अलावा संदिग्ध स्थानों का सघन निरीक्षण किया गया। इस दरम्यान यह सुनिश्चित किया गया कि कहीं भी अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री, ढक्कन या रैपर इत्यादि न मिलने पाएं। बता दें कि ट्रांसपोर्ट नगर में गैरकानूनी तरीके से शराब के परिवहन की बुकिंग के मामले पूर्व में प्रकाश में आ चुके हैं। जिसे ध्यान में रखकर आबकारी विभाग समय-समय पर ट्रांसपोर्ट नगर में चेकिंग अभियान चला रहा है। ट्रांसपोर्टरों को भी कई बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।

उधर, जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि जनपद में अवैध शराब का निर्माण, बिक्री एवं परिवहन रोकने के लिए किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है। सभी आबकारी निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ट्रांसपोर्टरों को भी सख्त निर्देश दिए गए है कि यहां जो भी पार्सल आता है, पहले खुद भी इसकी जांच कर लें। शराब की पृष्टि होने पर विभाग को इसकी सूचना दें। अवैध शराब के कारोबार में किसी भी ट्रांसपोर्टर की भूमिका संदिग्ध पाई गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आबकारी निरीक्षकों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि समय-समय पर ट्रांसपोर्ट, बंद फैक्ट्री का खुद भी निरीक्षण करें। जिससे अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से खत्म किया जा सकें।

अवैध रूप से शराब के गोरखधंधे को खत्म करने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसके लिए प्रचार-प्रसार के लिए पम्पलेट गांवों में चस्पा किए जा रहे है। अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के साथ-साथ ओवर रेटिंग की शिकायतों के निस्तारण के लिए जिला आबकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसके लिए मोबाइल नंबर एवं व्हाट्सएप नंबर 7065011003 भी जारी किया गया है। इस नंबर पर फोन कर जनपद गाजियाबाद के आबकारी विभाग से संबंधित किसी भी शिकायत/अवैध मदिरा की तस्करी, परिवहन व ओवर रेटिंग से संबंधित सूचना दे सकते हैं। यह नम्बर 24*7 क्रियाशील रहेगा। उक्त मोबाइल नंबर पर दी गई सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी, साथ ही सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। जिसके लिए एक टीम 24*7 कार्यालय पर मौजूद रहेगी।