शराब माफिया को धूल चटाने के लिए आबकारी अपना रहा नए-नए हथकंडे

-औद्योगिक इकाइयों मे आबकारी विभाग ने मारा छापा

गाजियाबाद। शराब माफिया के खिलाफ आबकारी विभाग की मुहिम निरंतर जारी है। जनपद में अवैध शराब बिक्री को रोकने के लिए आबकारी विभाग नए-नए हथकंड़े अपनाकर माफिया को धूल चटाने का काम कर रहा है। जनपद में भले ही चोरी-छिपे छुटमुर्ईया तस्कर अवैध शराब का कारोबार करने में जुटे हो, लेकिन आबकारी विभाग की नजर छोटे तस्कर से लेकर बड़े माफिया पर है। अपनी कार्रवाई के चलते समय रहते हुए उनके मंसूबों पर पानी फेर रहा है। आबकारी की कार्र्रवाई के चलते माफिया भी अब सावधान हो गये है। या तो उन्होंने शराब का कारोबार छोड़ दिया है, या फिर जनपद से बाहर रहकर अपना कारोबार करने को विवश है। अवैध शराब की बिक्री को पूर्ण रूप से रोक लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग, प्रशासन, पुलिस की संयुक्त टीम ने औद्योगिक इकाइयों एवम बंद पड़ी फैक्ट्रियों का संघन निरीक्षण किया लेकिन निरीक्षण के दौरानकोई अवैध शराब बरामद नही हुई। उप्र आबकारी आयुक्त के आदेश के क्रम में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार के निर्देशन में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। सोमवार एवं मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारी, सेक्टर-1 आबकारी निरीक्षक अखिलेख वर्मा एवं आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5 त्रिवेणी मोर्या, क्षेत्रीय पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत संचालित व बंद पड़ी औद्योगिक इकाइयों का पुलिस, प्रशासन एवं आबकारी विभाग और सहायक आयुक्त उद्योग (जिला उद्योग केंद्र) की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर बंद व संचालित औद्योगिक इकाइयों की जांच की। इस दौरान रैपिड इंजीनियरिंग कंपनी,श्री गोपाल सेल्स, ए. जे. पैकेजिंग,इमेन्स सॉल्यूशन, सक्षम प्रिंट एंड पैकेजिंग औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कहीं पर भी अवैध मादक पदार्थ/ वस्तु के निर्माण व भंडारण का कोई भी सामान/उपकरण आदि की बरामदगी नही हुई है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि औद्योगिक इकाइयों एवं बंद पड़ी फैक्ट्रियों का संघन निरीक्षण किया गया ताकि उसके आड़ में अवैध शराब का कोई कारोबार ना पनप पाए और फैक्ट्रियों में काम कर रहे मजदूरों को इक_ा करके अवैध शराब का प्रयोग ना करें, उनकों इससे होने वाले जन हानि के बारे में जागरूक किया गया। चेकिंग एवं दविश के दौरान कही से किसी प्रकार की कोई अवैध शराब बरामद नही हुई। अवैध शराब की बिक्री को लेकर लगातार विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। जो आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त जनपद में राष्ट्रीय राज्य राजमार्गों पर चलने वाले संदिग्ध वाहनों व ढाबों की भी चेकिंग की। वाहन मालिकों एवं ढाबा संचालकों को अवैध मदिरा व भंडारण के प्रति सचेत किया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि शराब माफिया का कारोबार जड़ से खत्म करने के लिए टीम लगातार कार्र्रवाई कर रही है। जिसका परिणाम यह है कि माफिया खुद अब सरेंडर कर रहे है या फिर जनपद छोडऩे को मजबूर है।
माफिया की भट्टी को किया नष्ट
अवैश शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में निरीक्षकों ने माफियाओं का जड़ से सफाया करने के लिए उनकी नींव खोदनी शुरू कर दी है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लोनी एवं टीला मोड़ क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा सेक्टर-3, आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा सेक्टर-1, आबकारी निरीक्षक त्रिभुवन सिंह ह्यांकी सेक्टर-2, आबकारी निरीक्षक आशीष पांडेय सेक्टर-4, आबकारी निरीक्षक रमा शंकर सिंह क्षेत्र -2, आबकारी निरीक्षक अरूण कुमार सेक्टर-6 एवम प्रशिक्षु आबकारी निरीक्षक एवं आबकारी स्टाफ द्वारा सेक्टर-3 स्थित भूपखेड़ी, रिस्तल, राजपुर और भनेड़ा के जंगल एवं हिंडन खादर क्षेत्र एवं संदिग्ध स्थलों पर दबिश कर गहन तलाशी की गई। हिंडन खादर क्षेत्र में दबिश के दौरान लगभग 400 कि0ग्रा0 लहन एवं रिस्तल ग्राम स्थित बड़े तालाब के निकट खाली अहाते से करीब 14 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। बरामद शराब को जब्त करते हुए लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया।