लखनऊ-शताब्दी एक्सप्रेस की लगेज बोगी में आग

दमकल विभाग ने 2 घंटे में स्थिति पर काबू पाया

गाजियाबाद। लखनऊ-शताब्दी एक्सप्रेस की लगेज बोगी में शनिवार की सुबह अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया। बाद में दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई। दमकल विभाग ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस बीच किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ऐसे में रेल प्रबंधन में हड़कंप मचा रहा। आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। यह घटना सुबह लगभग पौने 7 बजे की है। पुलिस के मुताबिक नई दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल अपने निर्धारित वक्त पर चल रही थी। ट्रेन जब सुबह गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो एकाएक लगेज बोगी से धुआं उठने लगा। स्टेशन अधीक्षक को घटना की जानकारी दी गई। इसके अलावा संबंधित रूट पर पीछे से आ रहीं अन्य ट्रेनों को भी पिछले स्टेशनों पर रोक दिया गया। घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम रेलवे स्टेशन पर आ पहुंची। दमकल विभाग की टीम ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। रेलवे ने बाइक के कारण लगेज बोगी में आग लगने की आशंका जाहिर की है। उधर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह के मुताबिक सुबह 7 बजे सूचना मिली कि शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगी है। ऐसे में 6 गाड़िया तत्काल मौके पर भेजी गई। आग ट्रेन के सबसे पिछली बोगी जनरेटर व लगेज यान में लगी थी। बोगी को तुरंत ट्रेन के अन्य हिस्से से अलग कर आग बुझाने की काम शुरू किया गया। आग से दोनों दरवाजे खुल नहीं रहे थे। उन्हें तोड़कर आग पर काबू पाया गया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।