भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद के भाई की दबंगई, तैश में आकर चलाई गोली

पड़ोसी से विवाद होने पर दिखाया रूतबा, लाइसेंसी राइफल जब्त

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं पूर्व सांसद नरेंद्र कश्यप एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार मामला पूर्व सांसद के भाई द्वारा दादागिरी दिखाए जाने का है। कूड़ा डालने पर पड़ोसी के साथ उभरे विवाद में पूर्व सांसद के भाई ने तैश में आकर लाइसेंसी राइफल से गोली चला दी। इससे एकाएक हड़कंप मच गया। गनीमत रही की कोई बड़ी घटना नहीं घटी। बाद में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करने की बात कहकर लाइसेंसी हथियार को जब्त कर लिया।

इस प्रकरण में पुलिस ने पहले दबाव में आकर एक्शन नहीं लिया था। सोशल मीडिया पर मामला छाने और किर-किरी होने के बाद पुलिस को एकाएक हरकत में आना पड़ा। यह घटना संजय नगर जागृति विहार में मंगलवार की रात करीब 9 बजे की बताई गई है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद नरेंद्र कश्यप जागृति विहार में रहते हैं। नरेंद्र के भाई राजकुमार कश्यप भी साथ में रहते हैं। राजकुमार का मंगलवार की रात पड़ोसी रमेश बंसल से कूड़ा डालने पर विवाद हो गया था। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर पूर्व सांसद के भाई राजकुमार ने आवेश में आकर लाइसेंसी राइफल से गोली चला दी। इससे एकाएक हड़कंप मच गया। आस-पास के नागरिक वहां आ पहुंचे।

घटना की सूचना मिलने पर थाना मधुबन बापूधाम एसएचओ सुनील कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उस समय एसएचओ का कहना था कि पीड़ित रमेश बंसल पक्ष ने समझौता होने की बात बताई। साथ कोई कार्रवाई नहीं करने को कहा। अलबत्ता पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई करने में रूचि नहीं दिखाई। हालाकि मामला तूल पकड़ने पर पुलिस को हरकत में आना पड़ा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राजकुमार कश्यप की लाइसेंसी राइफल जब्त कर ली गई है। आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला भी दर्ज किया जाएगा। उधर, इस मामले में पुलिस पर राजनीतिक दबाव पड़ने की चर्चाएं भी खूब हो रही हैं।