खेल खत्म : तेल की बचत से नगर निगम को राहत

गाजियाबाद। नगर निगम के कूड़ा उठाने वाले वाहनों से लेकर अन्य वाहनों में डीजल की चोरी यानी की तेल में खेल की अब बचत होने लगी है। नगर निगम के बड़े करीब 120 वाहनों में ग्लोबल पॉजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) लगने के बाद इसकी निगरानी और सख्ती के चलते 1 हजार लीटर से अधिक रोजाना डीजल की बचत होने लगी हैं। नगर निगम की बोर्ड बैठक के अलावा कई बार पार्षदों द्वारा निगम के बड़े वाहनों में अंधाधुंध डीजल खर्च को लेकर हंगामा किया गया था। म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने बड़े वाहनों की जीपीएस से निगरानी के आदेश दिए थे। वाहनों मेंं जीपीएस सिस्टम लगने के बाद अब डीजल की बचत के परिणाम सामने आने लगे है। नगर निगम के खासकर बड़े वाहनों में चल रहे तेल के खेल को लेकर गत दिनों हुई बोर्ड बैठक में हंगामा हुआ था। पार्षदों ने तेल खर्च को लेकर सवाल खड़े किए थे। इस पर म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने कूड़ा उठाने से लेकर विभिन्न कार्यों में लगे 120 बड़े वाहनों को जीपीएस सिस्टम से निगरानी के आदेश दिए थे। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वाहनों की जीपीएस से की गई निगरानी के बाद प्रतिदिन 1000 लीटर से लेकर 1100 लीटर डीजल की बचत होने लगी है। उन्होंने बताया कि इसी तर्ज पर निगम के अन्य वाहनों की मॉनिटरिंग करने की योजना तैयार की जा रही है ताकि तेल में कोई खेल न हो सके। डीजल तेल की खपत बताकर निगम को लगाई जा रही चपत को रोकने के साथ आर्थिक नुकसान से बचा जा सकेगा।