निगम में मनाया गया गांधी जयंती महोत्सव

-स्वच्छ सर्वेक्षण के बेहतर रिजल्ट पर मेयर, नगर आयुक्त को दी बधाई

गाजियाबाद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर रविवार को नगर निगम मुख्यालय में मेयर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने संयुक्त रुप से महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पार्षदों तथा निगम कर्मचारियों ने भी गांधी जयंती पर गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

मेयर आशा शर्मा ने देश पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले महापुरुषों के बलिदान को याद करते हुए कहा वैसे तो देश की आजादी की लड़ाई में बापू के योगदान की कहानियों से इतिहास के पन्ने भरे पड़े हैं, लेकिन ऐसे कई और भी हाथ थे, जिन्होंने बापू के हाथों को मजबूत किया। आजादी के उन गुमनाम दीवानों के सहयोग ने बापू को इस कदर मजबूत बनाया कि उन्होंने बिना तलवार, बिना ढाल देश को गुलामी की बेडिय़ों से बाहर निकाला। मेयर ने एकजुट होकर कार्य कर स्वच्छता सर्वेक्षण में सफलता पाने के लिए पार्षद एवं निगम अधिकारियों ने मेयर तथा नगर आयुक्त को पुष्पगुच्छ देकर स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल आने पर शुभकामनाएं दी।

नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने कहा यह दिन अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है क्योंकि गांधी जी ने पूरे जीवन भर वह अहिंसा का संदेश दिया। हम लोग हमेशा बापू को शांति और सच्चाई के प्रतीक के रूप में याद करते हैं। नगर आयुक्त द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर पार्षदों तथा अधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की और साथ ही गाजियाबाद नगर निगम की स्थिति को बेहतर करने के लिए अपने वक्तव्य में कहा। उन्होंने कहा शहर में विकास कार्यों को लगातार जारी रखा जाएगा। जिसके लिए गाजियाबाद नगर निगम पार्षदों के सहयोग से हर प्रयास करेगा।

कार्यक्रम में समापन पर स्वच्छता के प्रति सभी ने शपथ भी ग्रहण की। इस मौके पर नगर आयुक्त द्वारा शहीद स्थल पर डस्टबिन का भी वितरण दुकानदारों को किया गया। कई स्थानों पर पौधारोपण भी किए गए। जिसमें नगर आयुक्त द्वारा सिद्धार्थ विहार पहुंच कर उद्यान प्रभारी समेत पौधारोपण किया। जिसमें नगर निगम ब्रांड एंबेसडर रामवीर तंवर तथा पार्षद साक्षी नारंग, पार्षद सुनील यादव, पार्षद रेखा जैन, पार्षद अर्चना सिंह, वरिष्ठ पार्षद अनिल स्वामी, पार्षद राजेंद्र त्यागी एवं पार्षद सुनील यादव द्वारा महात्मा गांधी द्वारा किए गए कार्यों को याद किया।

लगातार 200 घंटे सफाई अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ
नगर आयुक्त के निर्देशानुसार शहर में लगातार 200 घंटे सफाई अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बिना रुके 200 घंटे सफाई अभियान जारी रहेगा। रोटरी गाजियाबाद का विशेष सहयोग नगर निगम को प्राप्त हो रहा है। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन की टीम लगातार शहर में नंद ग्राम, चौधरी मोड़, घंटाघर, विजयनगर, लाल कुआं अन्य स्थानों पर वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, डॉ मिथिलेश नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ अनुज उद्यान प्रभारी, मुख्य अभियंता निर्माण की चौधरी तथा समस्त जोनल प्रभारी सहित सभी कर्मचारी व अधिकारी गण उपस्थित रहे।