सदरपुर में 2020 वर्गमीटर जमीन पर बने अवैध कॉलोनी को जीडीए ने किया ध्वस्त

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण् (जीडीए) प्रवर्तन जोन-3 क्षेत्र अंतर्गत प्रवर्तन दस्ते की टीम ने गांव सदरपुर शिवाला रोड स्थित सदरपुर-मटियाला गांव के खसरा में लगभग 2020 वर्गमीटर क्षेत्रफल में काटी जा रही अवैध कॉलोनी में कमरे एवं सड़क, भूखंडों की बाउंड्रीवाल आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अवैध कॉलोनी एवं अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में यह कार्रवाई की गई। गुरूवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-3 की प्रभारी एवं ओएसडी के निर्देशन में सहायक अभियंता कदीर अहमद,सहायक अभियंता शिवकुमार शर्मा,अवर अभियंता नरेंद्र कुमार मार्केंडेय,बीडी शुक्ला,राजीव कुमार,शीलनिधि शर्मा एवं जीडीए और मधुबन-बापूधाम पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए। ओएसडी ने बताया कि आनंद प्रकाश, श्रीप्रकाश पुत्र चोखेलाल द्वारा सदरपुर-शिवाला गांव रोड गांव सदरपुर-मटियाला में अवैध रूप से खसरा संख्या-389 में लगभग 2020 वर्गमीटर क्षेत्रफल भूमि पर अनाधिकृत रूप से कॉलोनी काटी जा रही है। इसमें निर्माणाधीन कमरे,भूखंडों की बाउंड्रीवाल,सड़क आदि को ध्वस्त किया गया।

वहीं,सचिन कुमार,मोहित कुमार पुत्र ऋषि,प्रदीप चौधरी पुत्र बदन सिंह, उमाकांत शर्मा द्वारा गांव सदरपुर के निकट शिवाला गांव के पास काटी जा रही अनाधिकृत रूप से की जा रही प्लाटिंग में भूखंडों की बाउंड्रीवाल,कमरे सड़क, खंबे आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान निर्माण करने वालों एवं कॉलोनाइजर ने हंगामा करते हुए विरोध किया। मगर पुलिस फोर्स ने उन्हें वहां से लाठी फटकार कर भगा दिया।ओएसडी ने लोगों से अपील की कि अनाधिकृत रूप से काटे जा रहे प्लॉट का क्रय-विक्रय न करें। अवैध कॉलोनी मेें अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाएंगे।