जेसीबी चलाकर अवैध निर्माण को किया ध्वस्त, तोड़ी 3 दुकान एवं फ्लैट की छत

गाजियाबाद। अवैध निर्माण के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने मुहिम चलाई हुई है।
जीडीए की प्रवर्तन टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए चेताया कि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो ध्वस्तीकरण के साथ एफआईआर की कार्रवाई भी की जाएगी। उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के आदेश पर
पर लोनी इंद्रापुरी और विक्रम एंक्लेव साहिबाबाद क्षेत्र में जीडीए प्रवर्तन जोन-8 की टीम ने जेसीबी मशीन चलाकर अवैध 3 दुकानों को ध्वस्त करने के साथ फ्लैट की छत को ध्वस्त कर दिया।
मंगलवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी अधिशासी अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह की अगुआई में अवर अभियंता सचिन कुमार अग्रवाल, राजेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार गुप्ता ने जीडीए पुलिस और साहिबाबाद थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी मानवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लोनी में इंद्रापुरी दिल्ली-सहारनपुर रोड स्थित सतपाल सिंह तोमर ने अवैध रूप से बनाई 3 दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। इसके अलावा भूखंड संख्या-133 पार्ट विक्रम एंक्लेव साहिबाबाद पर आरसी शर्मा एवं जावेद द्वारा अवैध रूप से मकान का बगैर नक्शा पास कराए ही निर्माण किया गया था। इन दोनों जगह पर कटर से मकानों की छत को ध्वस्त कराया गया। इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान निर्माण करने वालों ने जमकर हंगामा किया। मगर जीडीए पुलिस और साहिबाबाद थाने की पुलिस ने उन्हें वहां से लाठी फटकार कर खदेड़ दिया।