जीडीए ने पहले दिन 4 भवनों को बेचकर 50 लाख की कमाई की

– दो दिवसीय प्रोपर्टी मेले में 28 लोगों ने खरीदे फार्म

गाजियाबाद। नवरात्र में खाली संपत्तियों को बेचने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा आओ-पहले पाओ योजना के तहत मंगलवार को लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। मेले के पहले दिन जीडीए ने 50 लाख रुपए में 4 भवनों को बेचा। मौके पर ही आवंटियों को भवनों का आवंटन कर दिया। बुधवार को अंतिम दिन भी सुबह 11 बजे से 4 बजे तक मेला रहेगा।
जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के निर्देश पर खाली संपत्तियों को पहले आओ-पहले पाओ योजना के तहत बेचने के लिए इस दो दिवसीय मेले में 1968 संपत्तियों को रखा गया है। जीडीए के अपर सचिव एवं संपत्ति प्रभारी सीपी त्रिपाठी के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता मनोज सागर, अधिशासी अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह आदि जीडीए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मौजूदगी में मेले का आयोजन किया गया। जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को मेले में पहले दिन पहले आओ-पहले पाओ योजना के तहत 4 भवनों को करीब 50 लाख रुपए में बेचा गया। इन्हें तत्काल आवंटित दिया गया। वहीं,मेले में 1100 रुपए का आवेदन फार्म भी 28 आवंटियों द्वारा खरीदे गए। मेले में विभिन्न बैंक की शाखाओं के शिविर लगाए गए। बैंकों से दर्जन भर से अधिक आवंटियों के लोन पास किए गए हैं। इन फ्लैट को खरीदने वालों को मौके पर बैंक से लोन की व्यवस्था भी कराई गई। जीडीए की मधुबन-बापूधाम में टू बीएचके-93 फ्लैट, 106,तीन बीएचके-48,52,स्टडी 46 और 6 फ्लैट पाकेट एफ में 236 फ्लैट,मिनी एमआईजी-25, 27, एलआईजी-49 फ्लैट, वैशाली में एमआईजी-26 फ्लैट,वैशाली के मंदाकिनी, अलकनंदा अपार्टमेंट में एमआईजी-26 फ्लैट, कोयल एंक्लेव योजना में वन बीएचके-26 और टू बीएचके-340, वन बीएचके-123 फ्लैट, इंद्रप्रस्थ योजना में टूबीएचके 199 और टाइप टू-113 फ्लैट, स्टडी-18 फ्लैट,चंद्रशिला अपार्टमेेंट में टूबीएचके 3 बॉलकॉनी-13,4 बालकॉनी-20 फ्लैट, संजयपुरी मोदीनगर योजना में ईडब्ल्यूएस-70 फ्लैट समेत कुल मिलाकर 1968 फ्लैट को पहले आओ-पहले पाओ योजना के तहत बेचने के लिए रखे गए है। इसके बाद 22 अक्टूबर से नीलामी का आयोजन किया जाएगा। लोगों को मौके पर ही बैंक से लोन लेने की सुविधा भी मुहैया कराई गई।