अवैध कॉलोनी पर जीडीए ने चलाया बुलडोजर

-वीसी के आदेश पर मोदीनगर में बड़ी कार्रवाई

गाजियाबाद। मोदीनगर में कादराबाद के पास बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर जीडीए की टीम बुधवार को मौके पर पहुंची। जीडीए के प्रवर्तन दल ने जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। निर्माणकर्ताओं को सख्त चेतावनी दी गई। पुन: निर्माण किए जाने पर पुलिस में एफआईआर कराने की बात कही गई। अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश काफी सख्त नजर आ रहे हैं। जीडीए सीमांतर्गत अवैध निर्माण को रूकवाने के लिए वह निरंतर प्रभावी कार्रवाई करा रहे हैं। कोरोना संक्रमण काल में निर्माण कार्यों पर रोक के बावजूद मोदीनगर में कादराबाद के पास से अवैध निर्माण कराया जा रहा था। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के आदेश पर प्रवर्तन जोन-2 के प्रभारी एवं ओएसडी संजय कुमार के नेतृत्व में सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह ने अवर अभियंता योगेंद्र कुमार वर्मा, महेंद्र कुमार, सुनील कुमार व जीडीए पुलिस की मौजूदगी में मोदीनगर में गोल्डर फार्म हाउस के पास कादराबाद में अरविंद मित्तल पुत्र नगीन चंद मित्तल, बुद्ध प्रकाश पुत्र नत्थू सिंह, दीपक कुमार पुत्र ओमप्रकाश आदि द्वारा लगभग 9600 वर्ग मीटर में अवैध तरीके से मकान, चारदीवारी गेट आदि कॉलोनी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। जीडीए के ओएसडी संजय कुमार ने बताया कि इसके अलावा सुभाष गोयल पुत्र सद्दामल गोयल, पवन जैन पुत्र किशोरी लाल जैन आदि खसरा नंबर-608 कादराबाद दिल्ली-मेरठ हाइवे मोदीनगर में करीब 15 हजार वर्ग मीटर भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही है। अवैध कॉलोनी में सड़क, बाउंड्रीवाल, कमरे, खंबे आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। जीडीए की ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई के दौरान अवैध कॉलोनी काटने वाले कालोनाइजरों ने जमकर विरोध किया, मगर पुलिस ने उन्हें लाठी फटकार कर वहां से खदेड़ दिया। ओएसडी ने बताया कि जीडीए उपाध्यक्ष ने कोरोना संक्रमण काल के मद्देनजर अवैध निर्माण को चिन्हित कर ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। ऐसे में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।