अवर अभियंता से अभद्र व्यवहार करने वाले भू-माफिया के खिलाफ जीडीए ने की बड़ी कार्रवाई

-भूमाफिया से प्रताप विहार में कब्जामुक्त कराई 200 मीटर भूमि

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की प्रताप विहार में भू-माफिया द्वारा जबरन 200 वर्गमीटर भूमि पर कब्जा कर यहां पर भैंसों की डेयरी चलाने के मामले में गुरूवार को जीडीए प्रवर्तन और अभियंत्रण की टीम ने कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जामुक्त करा लिया।
जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के आदेश एवं जीडीए सचिव बृजेश कुमार के निर्देशन में गुरूवार को जीडीए अभियंत्रण जोन-4 के अधिशासी अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह एवं जीडीए प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी अधिशासी अभियंता राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियंता अजय कुमार वर्मा,सहायक अभियंता जानकी शरण मिश्रा, अवर अभियंता अनूप श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश द्विवेदी एवं जीडीए पुलिस और विजयनगर थाने की पुलिस की मौजूदगी में प्रताप विहार के भवन एवं भूखंड संख्या-केए-176/177 के पीछे जीडीए की लगभग 200 वर्गमीटर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की वर्तमान में करोड़ों रुपए कीमत है। जीडीए प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी अधिशासी अभियंता राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस जमीन पर भू-माफिया महेश यादव ने जबरन कब्जा कर लिया था। भूमि पर अस्थाई निर्माण व टीन शेड आदि डाली गई थी। जिन्हें जेसीबी मशीन से ध्वस्त करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। वहीं,यहां पर चलाई जा रहे डेयरी को खत्म कर 8 भैंसों को यहां से हटाया गया।

अवर अभियंता से भू-माफिया ने की अभद्रता
जीडीए प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी अधिशासी अभियंता राकेश कुमार सिंह ने बताया कि भू-माफिया महेश यादव ने प्रवर्तन जोन-4 के अवर अभियंता अनूप श्रीवास्तव के मौके पर पहुंचने पर बुधवार को उन्हें धमकाया था। वहीं, अवर अभियंता के बाद प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी से भी फोन पर अभद्रता की थी। इस मामले में प्रवर्तन प्रभारी ने जीडीए उपाध्यक्ष एवं सचिव को भी पूरे मामले की जानकारी देते हुए रिपोर्ट दे दी थी। जीडीए उपाध्यक्ष के आदेश पर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। आरोपित के खिलाफ सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में भू-माफिया के रूप में दर्ज कराते हुए रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि भू-माफिया महेश यादव ने इस जमीन पर काफी पहले से अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। जमीन की मौके पर जांच करने के लिए पहुंचे अवर अभियंता के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौच की गई थी। प्रतर्वन जोन के प्रभारी ने कहा कि जीडीए की जमीन पर कब्जा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। इसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

रामनगर में तीन मंजिला भवन हुआ ध्वस्त
जीडीए प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इसके अलावा रामनगर में राजेश चौहान व राजेश वर्मा द्वारा अवैध रूप से तीन मंजिला भवन का निर्माण कर लिया गया।जीडीए के अवर अभियंता,प्रवर्तन टीम एवं पुलिस की मौजूदगी में अवैध रूप से बनाए गए तीन मंजिला मकान की छत के लेंटर में ड्रिल मशीन से छेद कराकर सरिया काटते हुए दीवारों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कराया गया। इन्हें सील भी किया गया ताकि दोबारा से अवैध निर्माण न शुरू कर पाए। इसके अलावा शास्त्रीनगर में भूखंड संख्या एसएफ-130 पर प्रतीक ढाका द्वारा 200 वर्गमीटर के भूखंड पर जीडीए से स्वीकृत नक्शे से अधिक अवैध निर्माण किया गया था।रामनगर में पूनम देसाई द्वारा 100 वर्गमीटर के भूखंड पर अवैध निर्माण किया गया था। टीम के साथ इन दोनों अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई की गई। चेतावनी दी गई कि दोबारा निर्माण किया तो थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।