नगर सुशोभन अभियान: लोनी में सुंदरता बनाने को 75 घंटे का अभियान

-स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के तहत कूड़ा स्थलों को साफ कर दीवारों और पिलर की हुई पेंटिंग

गाजियाबाद। नगरीय निकाय क्षेत्र को सुंंदर बनाने के लिए आगामी 12 दिसंबर तक तक चलाए जा रहे नगर सुशोभन अभियान के तहत प्रतिबद्ध 75 घंटे के इस अभियान के चलते पिलर एवं अन्य स्थानों पर सुंदर पेंंटिंग कराई गई है।
एडीएम प्रशासन एवं लोनी नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी ऋतु सुहास ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के तहत कूड़ा स्थलों को साफ करते हुए लोनी क्षेत्र में दीवारों और पिलर की पेंटिंग कराई गई। इससे क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर संदेश जाए। उन्होंने बताया कि नगर सेवा अभियान के तहत गार्बेज वल्नरेबिल प्वाइंट को स्थाई रूप से विलोपित कर स्वच्छ स्थान बनाया जा रहा है ताकि यहां पर लोग कूड़ा न डालें। लोनी में 75 घंटे के अभियान के तहत स्वच्छता बनाए रखने के लिए यह पेंटिंग कराई गई है। इससे लोगों को संदेश देने के साथ ही सुंदरता बनी रहें। इस दौरान साफ-सुथरा बनाए गए सभी कूड़ा स्थलों को चिन्हिंत कर सुंदरीकरण किया जा रहा है। जिससे फिर से यह कूड़ा स्थलों के रूप में परिवर्तित न हो सकें।

सभी जगहों, स्थानों की साफ सफाई स्थाई, बच्चों के लिए खेलकूद का स्थान बनाया जा रहा है। वहां पर रंगोली बनाकर गमले, फूलों के पौधे लगाए गए है। दीवारों की रंगाई पुताई, पेंटिंग, सेल्फी प्वाइंट बनाने का कार्य किया जा रहा है। सभी कार्यों में स्थानीय शैक्षणिक संस्थाओं, आर्ट्स के बच्चों, सामाजिक संगठनों एवं एनजीओ का भी सहयोग लिया जा रहा है। नर्सरी में रखें हुए गमलों को स्कूलों एवं सार्वजानिक स्थलों को सुंदर स्वच्छ बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात के आदेश के तहत लोनी क्षेत्र में सुंंदरता बनाए रखने के लिए यह दीवारों और पिलरों पर पेंटिंग कराई गई है। वहीं, कूड़ा स्थलों को खत्म कर वहां पर विलोपित स्थान बनाने का कार्य भी कराया जा रहा हैं। ताकि यहां पर फिर से कूड़ा न डालें।