आक्रोशित वकीलों ने डीजीपी-प्रमुख सचिव का जलाया पुतला

गाजियाबाद। हापुड़ जनपद में पिछले सफ्ताह पुलिस ने वकीलों पर किए लाठी चार्ज के विरोध में मंगलवार को आक्रोशित वकीलों ने कचहरी में विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रमुख सचिव गृह व पुलिस महानिदेशक का पुतला जलाया। कचहरी में विधिक कार्य करने वाले अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्यागी कैली व सचिव स्नेह कुमार त्यागी की अगुवाई में वकीलों ने प्रमुख सचिव गृह एवं डीजीपी का पुतला फूंक दिया। कचहरी में दोनों अधिकारियों का पुतला जलाए जाने पर पुलिस मूकदर्शक बनीं रही। पुतला फूंकने से पहले वकीलोंं ने दोनों अधिकारियों के पुतलों को पूरी कचहरी परिसर में घुमाकर शासन व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इसके बाद न्यायलय की बिल्डिंग के सामने वकीलों ने दोनों अफसरों का पुतला जलाया।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्यागी कैली ने कहा कि शासन वकीलों पर लाठीचार्ज करवाने वाले हापुड़ के डीएम व एसपी का ट्रांसफर और पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग है। बार एवं अधिवक्ता बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आहवान पर हड़ताल को शांतिपूर्वक तरीके से जारी रखेंगे। सदर तहसील में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं ने भी डीजीपी व प्रमुख सचिव गृह के पुतले फूंक कर अपना विरोध प्रकट किया। कमिश्नरेट पुलिस के आला अधिकारी मंगलवार की सुबह से भारी पुलिस फोर्स के साथ कचहरी व तहसील परिसरों के बाहर मुस्तैदी से डटे हुए थे। मगर वकीलों ने प्रमुख सचिव गृह एवं डीजीपी का पुतला पुलिस फोर्स की मौजूदगी में फूंक दिया।