दुहाई में 20,500 वर्गमीटर जमीन पर चला जीडीए का बुलडोजर

-अवैध कॉलोनी, कमरे, चारदीवारी को किया ध्वस्त

गाजियाबाद। बगैर नक्शा स्वीकृति के अवैध रूप से खेतों में काटी जा रही कॉलोनी के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने कार्रवाई तेज कर दी है। सोमवार को जीडीए वीसी कृष्ण करूणेश के आदेश पर मुरादनगर क्षेत्र में बगैर नक्शा स्वीकृति के अवैध रूप से खेतों में काटी जा रही करीब 20,500 वर्गमीटर जमीन में अवैध कॉलोनी में प्रवर्तन दस्ते की टीम ने बुलडोजर चलाकर कमरे, टीन शेड, बाउंड्रीवाल, सड़क को ध्वस्त कर दिया। जीडीए प्रवर्तन जोन-2 की प्रभारी एवं ओएसडी गुंजा सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह ने अवर अभियंता योगेंद्र कुमार, योगेंद्र कुमार वर्मा, सुनील कुमार, रामरूप सिंह, महेंद्र एवं जीडीए पुलिस की मौजूदगी में 20,500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में काटी जा रही अवैध कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

ओएसडी गुंजा सिंह ने कहा कि मोदीनगर, मुरादनगर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध कॉलोनी में कोई भी व्यक्ति प्लॉट न खरीदें।इन्हें ध्वस्त करने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जीडीए प्रवर्तन जोन-2 के सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मुरादनगर क्षेत्र में गांव रघुनाथपुर-जलालपुर पाईप लाइन रोड खसरा संख्या-157 व 160 में असलम, हाजी ताहिर आदि द्वारा करीब 3000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में काटी जा रही अवैध कॉलोनी में प्लाटिंग किए जाने के चलते यहां पर टीन शेड, कमरे, प्लॉट की बाउंड्रीवाल को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।

इसके अलावा गांव मौजा दुहाई, नवीपुर बंबा रोड मुरादनगर में खसरा संख्या-568 में सुभाष शर्मा द्वारा करीब 9000 वर्गमीटर क्षेत्रफल और दुहाई से नवीपुर बंबा रोड, बसंतपुर सैंथली गांव के मोड़ के पास खसरा संख्या-55 में अमित राणा द्वारा लगभग 8500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में कुल मिलाकर 20,500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में काटी जा रही अवैध कॉलोनी में प्लाटिंग की बाउंड्रीवाल, कमरे, सड़क, टीनशेड, दीवार आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर एवं निर्माण कराने वालों ने जमकर हंगामा किया। जिसे पुलिस ने खदेड़ दिया। वहीं चेतावनी दी कि अगर दोबारा अवैध रूप से निर्माण किया गया तो एफआईआर की भी कार्रवाई की जाएगी।