योगीराज में फिर गरजा जीडीए का बुलडोजर

हिसाली में 21 हजार वर्गमीटर में में बनी अवैध कॉलोनी किया ध्वस्त

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की दोबारा सरकार आने के साथ ही उन्हें बुल्डोजर बाबा की उपाधि दी गई। अब गाजियाबाद में भी योगी के बुलडोजर का असर दिखने लगा है। अपराधियों के इरादों और अवैध निर्माण पर योगी सरकार का बुल्डोजर चलना शुरू हो गया है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की टीम ने मोदीनगर व मुरादनगर में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के साथ-साथ सीलिंग की कार्रवाई की।
गुरूवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष कृष्ण करूणेश के आदेश पर यह कार्रवाई की गई।

जीडीए प्रवर्तन जोन-2 की प्रभारी एवं ओएसडी गुंजा सिंह की अगुआई में महीउद्दीनपुर हिसाली क्षेत्र में लगभग 21 हजार वर्गमीटर जमीन पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर प्लॉट की बाउंड्रीवाल, कमरे,ऑफिस को ध्वस्त किया गया। वहीं, जीडीए प्रवर्तन दस्ते की टीम ने अवैध रूप से बनाए जा रहे फ्लैट एवं मकान पर सीलिंग की कार्रवाई की। जीडीए प्रवर्तन जोन-2 की प्रभारी ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि प्रवर्तन जोन-2 के सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह,अवर अभियंता योगेंद्र कुमार,जेई योगेंद्र कुमार वर्मा,सुनील कुमार,बिजेंद्र पुंडीर व जीडीए पुलिस और मोदीनगर,मुरादनगर थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

जीडीए प्रवर्तन जोन-2 के सहायक अभियंता आरके सिंह ने बताया कि ग्राम महीउद्दीनपुर हिसाली के खसरा संख्या-266,267 में देवेंद्र त्यागी द्वारा अवैध रूप से करीब 7 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी में प्लॉट बेचे गए। इनमें प्लॉट की बाउंड्रीवाल को ध्वस्त किया गया। वहीं,मुरादनगर के गांव सरना के खसरा संख्या-914 पर लगभग 2 हजार वर्गमीटर जमीन युसूफ खान,पीयूष त्यागी आदि द्वारा अवैध प्लाटिंग में बाउंड्रीवाल, कमरे ध्वस्त किए गए।

ग्राम हिसाली में पवन जैन द्वारा 8 हजार वर्गमीटर जमीन पर अवैध प्लाटिंग के कार्य को ध्वस्त किया गया।ग्राम सरना में बीएस बारात घर के सामने युसूफ द्वारा लगभग 4 हजार वर्गमीटर जमीन नवनिर्मित अवैध प्लाटिंग में बाउंड्रीवाल, सड़क आदि को ध्वस्त किया गया।आसिफ द्वारा आंबेडकर पार्क के पास झिलमिल ढाबे के पीछे दिल्ली-मेरठ रोड मुरादनगर पर लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में किए जा रहे अवैध निर्माण को सील किया गया।जीडीए की अवैध निर्माण को ध्वस्त करने और सीलिंग की कार्रवाई किए जाने के दौरान कॉलोनाइजर एवं निर्माण कर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। मगर पुलिस फोर्स ने उन्हें लाठी फटकार कर वहां से खदेड़ दिया।