मेयर से पंगा, भू-माफिया पर मेहरबानी पड़ी एसएसपी को भारी

गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार को निलंबित किए जाने के बाद पुलिस महकमा में खलबली मची हुई है। चर्चा है कि भाजपा नेताओं से बदसलूकी और भू-माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई न करने पर एसएसपी पर सरकार का हंटर चला है। इसके चलते उन्हें निलंबित करना पड़ा है। जिले में निरंतर बढ़ते अपराध, जन-शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई न होने, भू-माफिया का बेलगाम होना और भाजपा नेताओं तक की शिकायतों को एसएसपी ने कभी गंभीरता से नहीं लिया था। इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है।

विधान सभा चुनाव की मतगणना के दौरान भी पुलिस ने जब मेयर आशा शर्मा सहित कई नेताओं के साथ बदसलूकी की तो एसएसपी ने मातहतों का बचाव करने की भरपूर कोशिश की थी। बाद में भाजपा के राज्यभा सांसद अनिल अग्रवाल, मेयर आशा शर्मा व भाजपा के महानगराध्यक्ष संजीव शर्मा ने एसएसपी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। बता दें कि विगत 10 मार्च को गोविंदपुरम अनाज मंडी में मतगणना के दौरान भाजपा नेताओं और पुलिस के बीच बहस हो गई थी। मतगणना स्थल पर मेयर आशा शर्मा एवं राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल को अंदर जाने से रोक लिया गया था। इस बीच मेयर एवं सांसद की पुलिस से नोंक-झोंक भी हुई थी।

मतगणना स्थल पर प्रवेश को लेकर पुलिस से टकराव जैसे हालात बन गए थे। मेयर एवं सांंसद को रोकने पर भड़के भाजपाइयों ने धक्का-मुक्की तक कर दी थी। जिसका मेयर एवं सांसद ने विरोध जताया था। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मेयर एवं सांसद को चौकी में ले जाकर बैठाया। वहीं, मतगणना स्थल पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा एवं महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान से भी मतगणना स्थल पर प्रवेश को लेकर पुलिस से नोंक-झोंक हो गई थीप। उन्हें भी पुलिस ने चौकी पर बैठा लिया था।