गाजियाबाद शहर होगा साफ सुथरा नगर निगम ने कसी कमर

शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए नगर निगम की पहल

गाजियाबाद। शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए नगर निगम हरसंभव प्रयास कर रहा है। आवासीय के अलावा व्यवसायिक क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में नगर निगम ने बुधवार को जैविक रथ, 7 एंटी स्मोक गन, 5 हाई प्रेशर जैटिंग मशीन तथा 3 वाहन सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों की सफाई के लिए शुरू किए हैं। मेयर आशा शर्मा और नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने इन सुविधाओं की शुरुआत की है। मेयर आशा शर्मा तथा नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने जैविक रथ का शुभारंभ किया।

जैविक रथ में बल्क वेस्ट जनरेटर जैसे मैरिज होम, बैंक्वेट हॉल, आरडब्लूए सोसायटी तथा अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान जहां पर बड़ी मात्रा में ठोस अपशिष्ट उत्सर्जित होता है और स्वयं उत्सर्जन करने वाले को कचरे का निस्तारण करना होता है, जिसमें ट्रिपल पी मॉडल पर बल्क बेस्ट जनरेटर अपना गीले कचरे का निस्तारण कर सकते हैं। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के आधार पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को अपना गीला कचरा निस्तारित करने में मदद मिलेगी तथा शहर में स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा। इसी प्रकार बाकी जोन में भी जैविक रथ चलाया जाएगा।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 15 वित्त आयोग से शहर को धूल मुक्त बनाने के क्रम में 7 एंटी स्मोक गन तथा 5 हाई प्रेशर जैटिंग मशीन का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की मशीनों द्वारा ना सिर्फ वातावरण को प्रदूषण मुक्त किया जाएगा बल्कि सड़कों के किनारे धूल से भी शहर को निजात मिलेगी। मुख्य मार्गों पर इन वाहनों का प्रयोग किया जाएगा। साथ डिवाइडर पर लगे पेड़-पौधों को भी धूल मुक्त करने में सुविधा प्राप्त होगी।उन्होंने बताया कि यह वाहन पांचों जोन में मुख्य मार्गों पर अपना कार्य करेंगे तथा शहर को प्रदूषण मुक्त एवं धूल मुक्त करने में सहयोग करेंगे।

उन्होंने बताया कि शहर में शौचालयों की विशेष सफाई का ध्यान रखकर 3 वाहनों का भी शुभारंभ किया गया है। जिसके क्रम में शहर के सभी शौचालयों को मॉडर्न व मैकेनाइज्ड तरीके से साफ किया जाएगा। यह मशीन प्रेशर से पानी को शौचालय में छोड़ेगी। जिससे कम समय में बेहतर सफाई शौचालयों की जा सकेगी। सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों का इस्तेमाल करने वाले नागरिकों को इस मशीन से सफाई होने पर काफी सुविधा का अनुभव होगा। इस अवसर पर अपर नगरायुक्त आरएन पांडे, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज आदि मौजूद रहे।