इंदौर से आगे निकला गाजियाबाद, सर्विस परफॉर्मेंस में गाजियाबाद नगर निगम नंबर-1

– रहन-सहन और नगर निगमों की परफॉर्मेंस में हॉट सिटी गाजियाबाद का बेहतर प्रदर्शन
– सर्विस देने में गाजियाबाद नगर निगम ने इंदौर को पीछे छोड़ा, शहर की ओवरऑल रैंकिंग 46 से घटकर हुई 30

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। रहन-सहन और नगर निगमों की परफॉर्मेंस के मामले में हॉट सिटी गाजियाबाद ने शानदार प्रदर्शन किया है। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक गाजियाबाद ने रहन-सहन के मामले में अपना प्रदर्शन काफी सुधारा है। 10 लाख से अधिक आबादी वाले नगर निकायों में जहां गाजियाबाद का प्रदर्शन बेहत हुआ है, वहीं सर्विस देने के मामले में गाजियाबाद नगर निगम इंदौर से भी आगे हैं। देश भर में सर्विस के मामले में गाजियाबाद की रैंकिंग नंबर-1 है। ओवरऑल रैंकिंग में भी गाजियाबाद 30 वें नंबर पर पहुंच गया है। जबकि पिछले वर्ष वह 46वें स्थान पर रहा था। केंद्र सरकार द्वारा जारी इस रैंकिंग ने जहां शहरवासियों को गौरवान्वित किया है। वहीं स्वच्छ सर्वेक्षण 20210 में टॉप रैंकिंग हासिल करने की रेस में गाजियाबाद नगर निगम की टीम में जोश के साथ उर्जा का संचार किया है। ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स को लेकर यह आंकड़े केन्द्रीय आवास और शहरी मामले के मंत्री हरदीप पुरी ने जारी किए हैं।दरअसल, रहन सहन वाले शहरों यानि ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स को ईओएलआई कहा जाता है। ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स के साथ मंत्रालय ने म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स भी जारी किया है। इसमें रहन-सहन के स्तर, रोजगार के अवसर, शहरवासियों को नगर निगम द्वारा मिलने वाली सुविधाएं सहित कई अन्य बिंदुओं को शामिल करते हुए इंडेक्स तैयार किया गया है। मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक रहने लायक बेहतर शहरों की सूची में गाजियाबाद ने लंबी छलांग लगाई है। देश भर के 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले 100 से अधिक शहरों की स्थिति को देखते हुए यह सूची तैयार किया है। इंडेक्स में देश भर के 49 शहरों की सूची तैयार की गई है। इसमें गाजियाबाद 30वें स्थान पर है। रैंकिंग में गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के शहर प्रयागराज, आगरा, मेरठ सहित कई अन्य शहरों से आगे है। सेवा प्रदाता श्रेणी (सर्विस) में गाजियाबाद ने नंबर-1 स्थान हासिल किया है। गाजियाबाद नगर निगम शहर को पेयजल, सफाई, सीवर, उद्यान, निर्माण सहित अन्य जन-सुविधाएं उपलब्ध कराता है। नगर निगम के इन कार्यों को सराहा गया है। म्युनिसिपल परफॉर्मेंस में जहां गाजियाबाद को ओवरऑल 48.28 अंक मिले हैं। वहीं सर्विस के मामले में गाजियाबाद का स्कोर 73.92 है। गाजियाबाद नगर निगम का प्रदर्शन इसलिए भी सराहनीय है क्योंकि स्वच्छ सर्वेक्षण में पिछले कई वर्षों से टॉप पर रहने वाले इंदौर को सर्विस के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इंदौर को सर्विस कैटेगरी में दूसरा स्थान मिला है। मुंबई, दिल्ली, पूणे सरीखे शहर भी गाजियाबाद से पीछे हैं। केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्रालय ने क्वालिटी ऑफ लाइफ, इकोनॉमिक एबिलिटी (आर्थिक क्षमता), सस्टेनेबिलिटी (स्थिरता) और सिटीजन परसेप्शन को लेकर विस्तृत सर्वे के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है।

नगर निगम की टीम स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में देश भर में टॉप पोजीशन हासिल करने के लिए मेहनत कर रही है। ऐसे में

MNA

केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय द्वारा जारी ताजा रिर्पोट से हौसला बढ़ा है। शहर को साफ, स्वच्छ, सुंदर और रैंकिंग में नंबर-1 बनाने के लिए शहरवासियों का योगदान महत्वपूर्ण है। नगर निगम के लिए यह प्रेरणादायक है। गाजियाबादवासी लाइव और वाइब्रेंट हैं। शहरवासियों के साथ मिलकर हम सभी गाजियाबाद को आगे भी गौरवान्वित करने के लिए काम करेंगे। नगर निगम का काम शहर को साफ, स्वच्छ और सुंदर बने साथ ही शहरवासियों को हर जरूरी सुविधाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध कराना है। जन-सुविधाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास जारी रहेगा।
महेंद्र सिंह तंवर
म्युनिसिपल कमिश्नर गाजियाबाद