पार्षदों के सहयोग से गाजियाबाद फिर बनेगा नंबर-1: नगर आयुक्त

नगर आयुक्त ने पार्षदों संग बैठक कर सुनी समस्या, कार्यवाही के निर्देश
पार्षदों से की शहर की सफाई व्यवस्था और लोगों को जागरुक करने की अपील

गाजियाबाद। शहर के विकास की रुपरेखा तैयार करने और क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण को लेकर गुरुवार को नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने कैंप कार्यालय पर पार्षदों के साथ बैठक की। बैठक में वार्ड 21 से लेकर वार्ड 30 तक के पार्षद उपस्थित हुए। जहां नगर आयुक्त ने बारी-बारी पार्षदों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में वार्ड संख्या 53 वार्ड संख्या 67 वार्ड संख्या 91 के पार्षद भी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त के समक्ष अधिकांश शिकायतें प्रकाश विभाग से संबंधित रही। जिन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव को समस्या के समाधान के निर्देश दिए।

लाइटों की मरम्मत कराने तथा आवश्यकता अनुसार कार्यवाही करने के लिए अवगत कराया। उपस्थित पार्षदों द्वारा सफाई के साथ-साथ फागिंग कराने के लिए भी अवगत कराया। जिसके लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश को मौके पर बुलाकर कार्यवाही प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। पार्षद विनील दत्त, पार्षद सुधीर, पार्षद अजय शर्मा पार्षद शिवम शर्मा, पार्षद कन्हैया पार्षद नरेश जाटव, पार्षद पवन कुमार गौतम, उपस्थित रहे साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि भी मौके पर नगर आयुक्त से मिले अपने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए तथा शहर के विकास कार्यों पर चर्चा की।

नगर आयुक्त ने कहा क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और जल्द ही विकास कार्य भी शुरु किए जाएंगे। पार्षदों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 को लेकर पार्षद भी अपने क्षेत्र में लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के साथ-साथ शहर की सफाई व्यवस्था में सहयोग के लिए अपील करें। जिससे पुन: गाजियाबाद को एक बार फिर से नंबर 1 बनाया जा सकें। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर निगम के अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात कार्य कर रहे है। मगर इस कार्य में पार्षदों का सहयोग भी बहुत जरुरी है। घर से निकलने वाले कूड़े को अलग-अलग कर निगम की गाडिय़ों में डालने, गंदगी ना फैलाने आदि के विषय में चौपाल लगाकर उन्हें जागरुक किया जाए। तभी शहर की सुंदरता और सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहेगी। नगर आयुक्त की बातों को सुनने के बाद पार्षदों ने भी अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया।