नुक्कड़ नाटक मंचन में दी बालिका शिक्षा, निपुण भारत, डीबीटी की जानकारी

गाजियाबाद। पंचम दिवस को लखनऊ से आई टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन खंड शिक्षा अधिकारी हमेन्द्र सिंह एवं कुसुम सिंह की उपस्थिति में मंगलवार को चरण सिंह कालोनी प्रताप विहार एवं पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के पास किया गया। जहां बहुत से बच्चों, अभिभावकों एवम् राहगीरों ने नुक्कड़ नाटक देख कर मनोरंजन के साथ साथ बहुत सी जानकारियां प्राप्त की। नुक्कड़ नाटक द्वारा बालिका शिक्षा, निपुण भारत, डीबीटी, कायाकल्प, नारी सशक्तिकरण लिंग भेद, महिला एवम् चाईल्ड हेल्प लाइन नम्बर की जानकारी दी गई।

एआरपी अंजू सैनी द्वारा 10 दिसम्बर को नेट परीक्षा में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए अध्यापकों को प्रेरित किया गया। परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी। मीना नोडल शिववती पांडे ने डीबीटी के बारे में बताते हुए कहा कि बच्चे को 1200 रुपए से 2 ड्रेस, जूते मोजे स्वेटर कॉपी किताब खरीदनी है। मीना नोडल कविता वर्मा द्वारा निपुण लक्ष्य के बारे मे बताया गया। मीना नोडल ओशो द्वारा दीक्षा ऐप, रीड अलोंग ऐप की जानकारी दी गई। पीटीआई तरुण ने विद्यालय कायाकल्प, एडीएम में पौष्टिक भोजन के विषय मे बताया।

मीना नोडल सविता रानी द्वारा नुक्कड़ नाटक की टीम एवम् उपस्थित जनसमूह, बच्चों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। नगर क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का अंतिम दिवस था। इन 5 दिनों में बालिका शिक्षा जिला समन्वय गौरव त्यागी तथा बालिका शिक्षा जिला नोडल पूनम शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी भूपेश दिनकर खंड शिक्षा अधिकारी हरिओम सिंह का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद कुमार, हेमंत कुमार, राजपाल,आदेश कुमार, शशि प्रभा, कमलेश, सीमा वर्मा, शालिनी अग्रवाल राजकुमारी सारस्वत, कविता, निधि आदि का सहयोग रहा।