अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने पंडित गोपाल दत्त शर्मा

-अपना अधिकार पाने के लिए एकजुटता दिखाए ब्राह्मण समाज: पंडित गोपाल दत्त शर्मा
-देश विरोधी असामजिक तत्व ब्राह्मण समाज के खिलाफ रच रहे हैं साजिश: तरुण मिश्रा

गाजियाबाद। इंदिरापुरम के जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को आयोजित बैठक में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल दत्त शर्मा को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी महामंत्री तरुण मिश्रा ने किया।
हालांकि अगस्त माह में नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुई अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की बैठक में चुनाव को लेकर निर्णय लिया गया था। ऋषिकेश से आए चुनाव अधिकारी पंडित आर.के. शर्मा एवं दिल्ली से सहायक चुनाव अधिकारी डॉ एस कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान मात्र एक नामाकंन पत्र प्राप्त हुआ, जो वैद्य पाया गया। जिसके बाद पंडित गोपाल दत्त शर्मा को निर्विरोध अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा का राष्ट्रीय चुने गए। नवनियुक्त अध्यक्ष पंडित गोपाल दत्त शर्मा ने पुरानी कार्यकाारिणी को भंग कर दिया गया है। जल्द ही नई कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। बैठक के दौरान आखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी महामंत्री तरुण मिश्रा, पंडित दिग्विजय दीक्षित, जेके गौड, आचार्य विशन कौशिक, हरिओम शर्मा, जयनन्द शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, नरेश पाल कौशिक, देवेन्द्र भारद्वाज, सुभाष शर्मा, पीताम्बर शर्मा, देवदत्त शर्मा, ज्ञानचन्द्र शर्मा, बीडी शर्मा, राधेश्याम कौशिक, बृज मोहन शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, सुनील दत्त शर्मा, एलडी शर्मा, सुजाय बनर्जी, डॉ सूरत कुमार पाण्डेय, अमरेन्द्र पानी, विनोद कुमार शर्मा, डॉ सीता रमण, राम शास्त्री, परमेश्वर दयाल, राज कुमार शर्मा, प्रदीप दुबे, प्रशांत कौशिक, मनोहर चौधरी, गीता पाण्डेय, आनन्द पाठक ने संयुक्त रुप से नवनिर्वाचित अध्यक्ष को फूलों का बुके भेंट कर बधाई दी।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंडित गोपाल दत्त शर्मा ने कहा जिस तरह से संगठन द्वारा कार्य किए जा रहे है। वह बेहद ही सराहनीय है। ब्राह्मणों समाज की हक की लड़ाई को तरुण मिश्रा बंखूबी अंजाम दे रहे है। तरुण मिश्रा जिस तरह सेवा भाव से देश के विभिन्न देशों में भ्रमण कर अपनी बातों को पहुंचा रहे है, यह काबिले तारिफ है। आज देश में ब्राह्मण समाज की उपस्थिति हर जगह है। लेकिन राजनीतिक हैसियत ब्राह्मण समाज का धीरे-धीरे कम होती जा रही है। समाज की समस्या यह है कि आज अपनी बात किसके समक्ष रखे। इसलिए मुझे लगा कि समाज के बीच जाकर उनकी समस्याएं एवं बातों को सुना जाए। ताकि बेहतर तरीके से सरकार एवं नेताओं के सामने बातों को रखा जा सके। ब्राह्मण समाज को अपना अधिकार पाने के लिए एकजुट होना होगा। तभी सरकार को समाज की ताकत का एहसास होगा।


कार्यकारी महामंत्री तरुण मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण समाज की हक की लड़ाई लगातार जारी रहेगी। देश में ब्राह्मण समाज के खिलाफ जिस तरह से माहौल खराब किया जा रहा है। हाल ही में दिल्ली में एक मुहिम चलाकर जेएनयू में अराजक तत्वों द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ वॉल पेंटिग की गई थी। जिस पर सरकार को भी अपना ध्यान आकर्षित करना होगा। जिससे ऐसे अराजक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सकें। किसी भी समाज को हिंदुस्तान से बाहर जाने की जरुरत नही है। जब तक कि वह इस देश के नागरिक है। क्योंकि कोई भी समाज किसी के भी रहमों करम पर नही है, हर समाज अपने आप में सक्षम है। ब्राह्मण समाज का सर्व अधिकार है, वह जैसे चाहे व जिस भी रुप में यहां रह सकता है। जिन लोगों ने जेएनयू की दीवार पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ माहौल तैयार किया है, वह देश द्रोही है। उन्होंने बताया ब्राह्मण समाज में एकता न होने के कारण आज हमारा सम्मान कहीं न कहीं कम होता जा रहा है। ब्राह्मण समाज को आज वैमनस्यता को भूल कर एकजुट होना पड़ेगा। हमारी संस्कृति को ऊंचा उठाने के लिए समस्तजनों को एकसूत्र में बंधकर समाज व देश के लिए कार्य करने का आव्हान किया गया। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में उन्होंने चार वर्ष कार्य किए। भविष्य में भी जिस प्रकार की अध्यक्ष द्वारा जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसका पूरी निष्ठा के साथ निवर्हन किया जाएगा।