नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप में 250 लोगों की हुई स्वास्थ्य की जांच

वैश्य अग्रवाल परिवार द्वारा आम्रपाली ग्रीन सोसायटी में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन
मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है: अनिल जैन
जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित होते निशुल्क हेल्थ कैंप: प्रदीप गुप्ता

गाजियाबाद। वैश्य अग्रवाल परिवार द्वारा रविवार को आम्रपाली ग्रीन सोसायटी में निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प में सोसायटी के सैकड़ों निवासियों ने ब्लड प्रेशर, शुगर, कोलेस्ट्रॉल जांच के साथ डाइटीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, दंत व नेत्र जांच कराई। हेल्थ कैम्प में अंश डायग्नोस्टिक, शार्प साइट, मेडी असिस्ट व डेंटल के लिए डॉ प्रीति अग्रवाल ने अपनी सेवाएं प्रदान की। वैश्य अग्रवाल परिवार के अध्यक्ष अनिल जैन के अनुसार हेल्थ कैम्प में आम्रपाली सोसायटी के लगभग 250 लोगों ने कैम्प में जांच का लाभ उठाया।

कैम्प के समापन पर संस्था के अध्यक्ष अनिल जैन द्वारा आम्रपाली ग्रीन सोसायटी के अध्यक्ष एस एन बंसल व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया गया। श्रवण गर्ग, हेमन्त गुप्ता, सीमा गुप्ता, उमाशंकर अग्रवाल, वन्दना,शैली गर्ग, कमलेश गर्ग द्वारा डॉ प्रीति अग्रवाल, डॉ महिका गोयल, अंश डायग्नोस्टिक आई सेंटर के चिकित्सकों का सम्मान किया व आभार व्यक्त किया। हेल्थ कैम्प में सयोजक प्रदीप गुप्ता, शिव गुप्ता, प्रदीप आर्य, राकेश आर्य, अशोक बंसल, हेमन्त गुप्ता, सीमांत गुप्ता, शुभम सिंघल, उमाशंकर, सुनीता बंसल, शैली, कमलेश, गीता, महानंद अग्रवाल इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे। अध्यक्ष अनिल जैन व प्रदीप गुप्ता ने बताया मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों को नि:शुल्क जांच के साथ इलाज की सुविधा योग्य डॉक्टरों से मिलती है।

अक्सर समय के अभाव में लोग छोटी सी छोटी बीमारी को बढ़ावा दे देते है। लोगों व जरूरतमंदों के लिए ऐसे आयोजन वरदान साबित होते है। यहां योग्य डाक्टरों की जांच के बाद गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को सही समय पर इलाज मिलने से जीवनदान मिल सकता है। उन्होंने बताया मरीजों को ससमय परामर्श व दवा नही मिलने के कारण छोटी छोटी बीमारी भी गंभीर रूप ले लेती है और अंत में कुछ अनहोनी भी हो जाती है। इन सभी की रोकथाम के लिए लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से कई क्षेत्रों में नि:शुल्क जांच व परामर्श शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जो कि भविष्य में आयोजित किया जाता रहेगा।

15 अगस्त को हरियाली तीज महोत्सव
सावन में बारिश की फुहारें, झूला झूलने को बेताब मन और सखियों संग हंसी-ठिठोली। चारों ओर हरियाली से मन भी सावन के उत्साह एवं उल्लास में सराबोर होने को बेताब है। भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती की उपासना का त्योहार हरियाली तीज महोत्सव वैश्य अग्रवाल परिवार द्वारा 15 अगस्त को होटल मोनार्क में आयोजित किया जाएगा। जिसकी अभी से महिलाओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

हरियाली तीज को लेकर शहर के तमाम महिला क्लबों में हरियाली तीज को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। सामूहिक आयोजन के साथ ही डांस आदि प्रतियोगिताओं को लेकर रिहर्सल की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। वहीं वैश्य अग्रवाल परिवार द्वारा हरियाली तीज महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा।