होली का त्यौहार आपसी प्रेम और भाईचारे का प्रतीक: डॉ. सपना बंसल

-शहीद परिवारों को समर्पित, मनाया होली मिलन कार्यक्रम

गाजियाबाद। भारत विकास परिषद वैशाली निवेदिता एवं सेंटर फॉर साइट के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को होली मिलन समारोह सीआईएफएस रोड सेंटर फॉर साइट पर आयोजित किया गया। होली मिलन समारोह का कार्यक्रम शहीद परिवारों को समर्पित करते हुए मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेजर गोयल, डॉ मूर्ति, सारिका गुलाटी, अनिल जैन और शाखा की अध्यक्ष डॉ सपना बंसल, सचिव डॉ पूनम सिंह, महिला संयोजिका, रमा गुप्ता, पूनम गोयल, अनीता जैन, बबीता अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। डॉ सपना बंसल ने कहा होली आपसी प्रेम और भाईचारे का त्यौहार है। जो की बुराई पर अच्छाई की जीत है। डॉ पूनम सिंह ने हिरण कश्यप की कथा के माध्यम से होली का वर्णन किया। सेंटर फॉर साइट से डॉ अभिषेक दवे ने आंखों से संबंधित विभिन्न प्रकार के रोग एवं उनके समाधान से संबंधित जानकारी दी उन्होंने कहा कि रंगों को हम तभी देख सकते हैं जब हम अपनी आंखों को सुरक्षित करें। सारिका गुलाटी ने कहा कि शहीद परिवारों को तो लोग भूल ही जाते हैं लेकिन निवेदिता परिवार हमेशा हमें याद रखते हैं। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने होली के आनंद को दोगुना कर दिया। रूबल सिंह ने फाग गीत में कान्हा के नटखट रूप का वर्णन किया। मधु मित्तल ने बहुत सुंदर गीत प्रस्तुत किया। हेमंत बाजपेई ने भी बहुत सुंदर गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान अनिल भारद्वाज, रविंद्र जी ,रामेश्वर दयाल गुप्ता, नीरज गर्ग, अजय, डॉ अभिषेक, डॉ सपना बंसल, डॉ पूनम सिंह, रमा गुप्ता, पूनम गोयल, सविता बजाज, आशु बजाज, सारिका गुलाटी, अनीता जैन, बबीता अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, वंदना सिंगला, अजय गुप्ता, नीरज गर्ग, हेमंत बाजपेई, सीम