आईआईए ने दिव्यांग अभ्यर्थियों का किया साक्षात्कार

वृहद रोजगार मेले में 580 बेरोजगारों को मिला रोजगार

गाजियाबाद। दुहाई स्थित आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज में जिला प्रशासन की ओर से वृहद रोजगार मेला आयोजित किया गया। यह मेला सेवायोजन विभाग, आईटीआई और कौशल विकास मिशन द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित किया गया। मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने किया। मेले में आईआईए गाजियाबाद चैप्टर द्वारा उनकी सदस्य इकाइयों में उनकी आवश्यकतानुसार दिव्यांग अभ्यर्थियों के चयन हेतु अपना स्टॉल स्थापित किया गया, जिसमें 25 से अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों का साक्षात्कार प्रदीप कुमार गुप्ता मंडलाध्यक्ष, राकेश अनेजा सचिव, संजय कुमार गर्ग कोषाध्यक्ष, संदीप कुमार संयुक्त सचिव व साकेत अग्रवाल उपाध्यक्ष आईआई गाजियाबाद चैप्टर द्वारा किया गया। रोजगार मेले में 37 से अधिक कंपनियों ने 2089 पदों के लिए साक्षात्कार लिए, जिसमें कुल 580 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने रोजगार को देश की प्रमुख समस्या बताई। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रोजगार सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। कोरोना काल से अब देश उभर रहा है तथा रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। अभ्यर्थियों को स्वरोजगार पर ध्यान देने की जरूरत है। स्वरोजगार अपना कर बेरोजगारी की समस्या का हल किया जा सकता है। विभिन्न कंपनियों, प्रतिष्ठानों द्वारा कुल 27 दिव्यांगजनों को रोजगार दिलाया गया।

कुल 76 दिव्यांग जनों के ने मेले में प्रतिभाग किया। मौके पर 27 को रोजगार दिला दिया गया। अवशेष 49 दिव्यांगजनों को रोजगार दिलाने के लिए अधिकारियों को अलग से निर्देश भी दिए गए हैं। जिला सेवायोजन अधिकारी संतोष कुमार ने रोजगार मेले में कुल 1045 बेरोजगारों द्वारा पंजीकरण कराया गया, जिसके सापेक्ष 580 बेरोजगारों को विभिन्न कंपनियों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।

मेले में कुल 37 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें 12 कंपनियों द्वारा दिव्यांग जनों के लिए रोजगार की अलग से व्यवस्था सुनिश्चित की गई। आईआईए के उपस्थित पदाधिकारियों ने दिव्यांगों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कहा।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, जिला सेवायोजन अधिकारी संतोष कुमार सिंह, शशीकांत यादव, सहायक सेवायोजन अधिकारी, मनीषा आत्री सहायक सेवायोजन अधिकारी, कौशल विकास से मोहम्मद दानिश, संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग संदीप कुमार व अमित कुमार के अलावा जनपद की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों ने भाग लिया।