आईआईए ने उद्यमियों व श्रमिकों के लिए लगाया कैंप

-शिविर में 645 उद्यमियों एवं श्रमिकों को लगा कोरोनारोधी टीका

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए मंगलवार को इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) गाजियाबाद चैप्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से औद्योगिक क्षेत्र स्वदेशी कम्पाउन्ड में मैसर्स रश्मि इलेक्ट्रिकल्स एवं औद्योगिक क्षेत्र साहिबाबाद में मैसर्स अम्बिका स्टील्स लिमिटेड गाजियाबाद में उद्यमियों तथा उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों को अधिक से अधिक टीकाकरण कराए जाने के नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकारण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर मेंं 645 उद्यमियों व श्रमिकों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान प्रदीप गुप्ता (राष्ट्रीय सचिव), मनोज कुमार (चैप्टर चेयरमैन) व राकेश अनेजा (चैप्टर सचिव) ने संयुक्त रूप से बताया कि अधिकतर उद्यमियों एवं श्रमिकों का टीकाकरण नहीं हो पाया है, जिसके चलते आईआईए गाजियाबाद चैप्टर उद्यमियों एवं श्रमिकों के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में टीकाकरण कराने के लिए प्रयासरत है तथा शीघ्र ही अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में भी टीकाकरण का आयोजन कराएगा।

ताकि अधिक से अधिक उद्यमी व श्रमिक टीकाकरण करा सकें। आईआईए द्वारा स्वदेशी औद्योगिक क्षेत्र में स्पीकर के माध्यम से सूचना प्रदान कर अधिक से अधिक टीकाकरण कराए के लिए उद्यमियों व श्रमिकों को जागरूक किया। इसके अलावा आईआईए गाजियाबाद चैप्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण के लिए उपस्थित टीम एवं टीकाकरण में अपना सहयोग देने वाली टीम को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर आईआईए गाजियाबाद चैप्टर से संजय गर्ग (कोषाध्यक्ष), राजीव गोयल (चेयरमैन, आरटीआई सब्जेक्ट समिति), अमित नगालिया (को-चेयरमैन, पीएनजी एवं एंवायरमेंट सब्जेक्ट समिति), साकेत अग्रवाल (को-चेयरमैन, आईए एण्ड इम्पोर्ट एवं एक्सपोर्ट सब्जेक्ट समिति), अनिल कपूर (को-चेयरमैन, पावर एवं एनर्जी सब्जेक्ट समिति), वीरेन्द्र अग्रवाल इत्यादि उद्यमी उपस्थित रहे।