मानचित्र स्वीकृत कराए बगैर किए गए अवैध निर्माण ध्वस्त

गाजियाबाद। बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए मकान एवं दुकान का निर्माण करना अब भारी पड़ रहा है। इन आवंटियों के खिलाफ जीडीए आजकल निरंतर कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को भी कार्रवाई की गई। जीडीए की प्रवर्तन दल की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया।

जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। जीडीए ओएसडी एवं प्रवर्तन जोन-6 के प्रभारी सुशील कुमार चौबे ने बताया कि सहायक अभियंता लवकेश कुमार,अवर अभियंता गोपाल शर्मा के अलावा सभी जोन के प्रवर्तन प्रभारी व सहायक अभियंता, अवर अभियंता, जीडीए पुलिस और इंदिरापुरम थाना पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए। इंदिरापुरम के न्यायखंड प्रथम में भूखंड संख्या-9 से 11 तक विधायक कॉलोनी में किए गए अवैध निर्माण के चलते दुकान, फ्लैट आदि को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा वैशाली योजना में सेक्टर-4 भूखंड संख्या-334 में अवैध रूप से फ्लैट का निर्माण किए जाने के चलते उसे ध्वस्त किया गया।

जीडीए प्रवर्तन जोन-6 के सहायक अभियंता लवकेश कुमार ने बताया कि जोन अंतर्गत अवैध निर्माण को तोड़ने एवं सीलिंग करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। जीडीए की ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से निर्माण करने और वहां के लोगों ने जमकर हंगामा किया। मगर भारी संख्या में पुलिस फोर्स होने के चलते पुलिस ने उन्हें लाठी फटकार कर वहां से खदेड़ दिया। इंदिरापुरम में जल्द अन्य अवैध निर्माण भी ध्वस्त किए जाएंगे।