लोनी में अवैध फ्लैट व 8 हजार वर्गमीटर जमीन पर बनी अवैध कॉलोनी ध्वस्त

गाजियाबाद। बगैर नक्शा स्वीकृत कराए लोनी क्षेत्र में डीएलएफ अंकुर विहार में मकान के टॉप फ्लोर पर किए गए अवैध निर्माण पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने हथौड़ा चलवाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। वहीं, लगभग 8000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से काटी जा रही अवैध कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर जीडीए प्रवर्तन दस्ते की टीम ने बाउंड्रीवाल, कमरे साइट ऑफिस, सड़क आदि को ध्वस्त कर दिया। जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर बुधवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी अधिशासी अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह की अगुआई में सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह, अवर अभियंता प्रदीप गुप्ता, रमाकांत तिवारी, रामेश्वर, राजेश कुमार शर्मा, सीपी शर्मा एवं जीडीए पुलिस और लोनी थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी मानवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि डीएलएफ अंकुर विहार लोनी के भूखंड संख्या-4/7 में अनूप पांडेय,जयदेव कुमार ने अवैध रूप से मकान के टॉप फ्लोर पर निर्माण कर लिया गया।इसका नक्शा पास नहीं कराया गया।मौके पर हथौड़ा चलवाकर अवैध निर्माण की दीवार,गेट आदि को तोड़ा गया।इसके अलावा लोनी के पावी में अहमद ने अवैध रूप से लगभग 5 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल और न्यू आनंद विहार के नाम से जिशान अहमद, अनवर अली, मोहम्मद हसीम द्वारा लगभग 3 हजार वर्गमीटर समेत 8 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से काटी जा रही अनाधिकृत कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर अवैध कॉलोनी में साइट ऑफिस,भूखंडों की बाउंड्रीवाल, कमरे, दीवार आदि को ध्वस्त किया गया।

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माण करने वाले कॉलोनाइजर एवं निर्माणकर्ताओं ने जमकर विरोध किया।मगर पुलिस ने उन्हें लाठी फटकार कर वहां से भगा दिया। इसके बाद अवैध निर्माण तोड़े गए। उन्हें चेतावनी दी गई कि दोबारा अवैध निर्माण शुरू किया तो संबंधित के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।