लग्जरी कार में हल्द्वानी लेकर जा रहे ढाई लाख की इम्पोर्टेड व्हिस्की बरामद, 2 गिरफ्तार

गाजियाबाद। जिले में अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग ने दो ऐसे तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो कि अवैध रूप से गाडी में भरकर लाखों की शराब लेकर हल्द्वानी जा रहे थे। जिनको आबकारी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर शातिर किस्म के है, जो कि मंहगी शराब की तस्करी करते है। आबकारी विभाग अवैध शराब के कारोबार से जुडे लोगों पर नकेल कसने के लिए तस्करों के संबधित ठिकानों, खादर क्षेत्र एवं परिहवन द्वारा लेकर जा रहे शराब तस्करों पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। जिसे लेकर हाइवे, चेक पोस्ट पर लगातार संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है। जनपद में अवैध शराब का निर्माण, बिक्री एवं परिवहन रोकने के लिए आबकारी विभाग का प्रवर्तन अभियान जारी है। इसी क्रम में विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर भारी संख्या में अवैध शराब बरामद की गई।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरूवार को आबकारी निरीक्षक से.-1 अखिलेश बिहारी वर्मा, आबकारी निरीक्षक से.-2 त्रिभुवन ह्यांकी, आबकारी निरीक्षक से-4 आशीष पांडेय, आबकारी निरीक्षक से.-5 त्रिवेणी मौर्य, आबकारी निरीक्षक से.-6 अरुण कुमार, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रमा शंकर सिंह, आबकारी निरीक्षक (प्रवर्तन) राज कमल सिंह ने डासना टोल पर चेकिंग कर रही थी। तभी चेकिंग के लिए टोयोटा एटिऑस कार को रूकने का इशारा किया गया, पुलिस को देख आरोपित भागने का प्रयास करने लगे। आबकारी विभाग की टीम ने कार की घेराबंदी कर पकड़ लिया। जब कार की तलाशी ली गई तो कार से अवैध रूप से टोयोटा एटिऑस कार में अवैध रूप से ग्लेनलीवेट की 12 बोतल, ब्लैक लेवल की 12, रेड लेवल की 36, एबसोलुट वोडका की 24 बोतल, जेकोब्स क्रिक 16, बोम्बे सेपफायर की 1, मर्टीना वाइन की 4, टकीलो कमानो की 4 बोतल बरामद किया गया। कुल 109 बोतल अवैध आयातित विदेशी मदिरा बरामद की गई। बरामद शराब का मूल्य ढाई लाख रुपए है।  इस दौरान अफरोज अली पुत्र अहमद जान निवासी नौगजा, स्वाट रामपुर तथा शाहरुख पुत्र इंतजार निवासी भूत बंगला, रुद्रपुर हल्द्वानी को गिरपु्तार किया गया। जिनके खिलाफ थाना मसूरी में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया पकड़े गये तस्कर मंहगी शराब की तस्करी करते है। जो कि अवैध रूप से गाड़ी में भरकर शराब लेकर जा रहे थे। हल्द्वानी में ले जाकर उक्त शराब को मंहगे दामों में बेचने की फिराक में थे। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अवैध शराब के खिलाफ जनपद में अभियान लगातार जारी रहेगा।