-लग्जरी कार में शराब की तस्करी कर रहे तीन तस्कर गिरफ्तार
गाजियाबाद। दिल्ली में सस्ती शराब और बोर्डर पर आबकारी विभाग का पहरा दोनों ही तस्करों के लिए खतरा बन गए है। दिल्ली में जाकर सस्ती शराब लेना तो आसान है। मगर वहां से लेकर आना बहुत ही मुश्किल है। आबकारी विभाग की टीम दिल्ली से सटे बोर्डर इलाकों में आने वाले सभी वाहनों की तलाशी लेने के बाद भी आगे जाने दे रही है। दिल्ली में शराब की कीमतों में भारी गिरावट होने के कारण शराब तस्करों की संख्या भी बढ़ गई है। दिल्ली की वजह से आबकारी विभाग फुल फार्म में नजर आ रहा है। दिल्ली से यूपी में शराब की तस्करी पर पूर्ण रुप से अकुंश लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम तपती धूप में भी वाहनों की चेकिंग कर रहे है। उनका मकसद सिर्फ इतना है कि जिले में कहीं भी अवैध रुप से शराब तस्करी न होने पाए।
दिल्ली-यूपी बॉर्डर के अलावा संभावित स्थलों पर वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच-पड़ताल चल रही है। जिन रास्तों को शराब तस्कर इस्तेमाल कर सकते हैं, वहां दिन-रात चेकिंग की जा रही है। जिसके प्रतिदिन सकारात्म परिणाम भी सामने आ रहरे है। यूपी के मुकाबले दिल्ली में एक के साथ एक फ्री की स्कीम का फायदा लेने के लिए कोई भी मौका ही छोड़ रहा है। मगर आबकारी विभाग ने भी ऐसे तस्करों को सबक सिखाने के लिए हर दिन नए पैतरें अपना रहा है। जिस कारण तस्करों के सभी मंसूबे फेल होते नजर आ रहे है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने एक बार फिर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दिल्ली मार्का शराब व घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त किया है। अब न तो शराब मिलेगी और न ही वाहन।
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में डीएम व एसएसपी के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन मेरठ एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार के कुशल पर्यवेक्षण में आबकारी विभाग द्वारा दिल्ली, हरियाणा से शराब की तस्करी एवं परिवहन पर पूर्णत: अकुंश लगाने के लिए जनपद में लगातार प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, रमा शंकर सिंह, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हंयाकी, अरुण सिंह की संयुक्त टीम दिल्ली बॉर्डर, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट , भोपुरा चेक पोस्ट, लोनी बॉर्डर एवं डासना टोल, मेरठ रोड़ पर चेकिंग कर रही है। आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार देर रात चेकिंग के दौरान टीपी नगर चेक पोस्ट पर एक्सेंट कार में 12 बोतल ब्लेंडर प्राइड दिल्ली मार्का शराब की तस्करी कर रहे तस्कर समर शर्मा पुत्र जितेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया। वहीं दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान टाटा तियागो कार को रोका गया। चेकिंग के दौरान कार से 6 बोतल ब्लेंडर प्राइड दिल्ली मार्का समेत शाहजीपाल पुत्र यूबी पाल को गिरफ्तार किया गया।
उधर लोनी रोड़ पर बजाज बाइक पर हरियाणा मार्का शराब की तस्करी कर रहे तस्कर संजय कुमार पुत्र हुकुम चंद्र को 16 अद्धा गुलाब देशी शराब समेत गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि शराब तस्करों से निपटने को हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। विभाग की टीमें काफी मेहनत कर रही हैं, जिसके अच्छे परिणाम भी मिल रहे हैं। उधर, शराब तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। पकड़े गए तस्कर दिल्ली से सस्ती शराब को ले जाकर क्षेत्र में शराब की दुकान बंद होने के बाद मंहगें दामों में बेचकर अधिक मुनाफा कमाते थे। पकड़े गये तस्करों के वाहन को भी सीज कर दिया गया है।