त्यौहारी सीजन में आबकारी विभाग के कड़े तेवरों से शराब तस्कर हैरान-परेशान

-मिलावटी शराब पीकर जीवन के साथ न करें खिलवाड़: राकेश कुमार सिंह

गाजियाबाद। जनपद में त्यौहारी सीजन की खुमारी चरम पर पहुंच रही है। ऐसे में आबकारी विभाग को भी फुर्सत नहीं है। अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग ने दिन-रात एक कर रखी है। ऐसे में शराब तस्कर आगे-आगे तो आबकारी विभाग पीछे-पीछे नजर आ रहा है। तस्करों को खदेडऩे के लिए हरसंभव कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। भारी व्यस्तता के बावजूद विभाग ने शराब की दुकानों पर भी ध्यान दे रखा है। शराब दुकानदार किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें, इसे लेकर औचक चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। 4 नवम्बर को दीपावली पर्व मनाया जाएगा। इसके बाद गोवर्धन और भैया दूज पर्व मनेगा। तदुपरांत छठ पर्व की तैयारी शुरू हो जाएगी। त्यौहारी सीजन में शराब की मांग भी बढ़ जाती है। इसके मद्देनजर आबकारी विभाग ने पहले से तैयारियां कर रखी हैं। आबकारी निरीक्षक नियमित रूप से शराब तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी करने के साथ-साथ शराब की दुकानों का निरीक्षण भी कर रहे हैं। ऐसे में शराब विक्रेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के डासना चेक पोस्ट पर भी वाहनों की सघन जांच का सिलसिला जारी है। दरअसल शराब तस्करी के लिए निजी वाहनों का प्रयोग किया जाता है। जनपद गाजियाबाद में संचालित मॉडल शॉप, देशी शराब, विदेशी मदिरा व बीयर की दुकानों पर व्यवस्थाओं को सुधारा जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अनुज्ञापनों (मदिरा एवं बीयर की दुकान) पर संचित स्टॉक का सत्यापन हो रहा है। अभी तक वहां किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई है। अनुज्ञापियों एवं विक्रेताओं को नियमानुसार अनुज्ञापनों को संचालित करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह खुद इस मुहिम की कमान संभाल रहे हैं। वह नियमित कार्रवाई की समीक्षा कर मातहतों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं।

अधिकारी कथन:आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में सफलता मिल रही है। इसके चलते तस्करों को जनपद से भागने पर मजबूर होना पड़ रहा है। आबकारी निरीक्षकों को भी टीम वर्क के साथ फील्ड में काम करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा मिलावटी शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। सस्ती व मिलावटी शराब का बिल्कुल भी प्रयोग न करें। इच्छुक व्यक्ति केवल सरकारी दुकान से ही शराब खरीदें। सस्ती शराब के चक्कर में लोगों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। त्योहार आदि पर मिलावटखोरों द्वारा मिलावटी शराब की बिक्री की जाती है। मिलावटी शराब पीकर खुद के स्वास्थ्य व जीवन के साथ खिलवाड़ न करें। सरकारी दुकान पर शराब लेते समय सील बंद, क्यू आर कोड देखकर ही शराब खरीदें।