वैशाली में पार्षद ने डेंगू से बचाव के लिए चलाया जागरुकता अभियान

गाजियाबाद। बरसात के बाद डेंगू चिकनगुनिया का प्रभाव बना रहता है। अभी भी कुछ जगहों से डेंगू के मरीज के बारे में पता लगता है। यह बीमारी ना हो इसके लिए क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल, निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की प्रभारी डॉक्टर रितु वर्मा और उनकी टीम तथा मलेरिया विभाग की अधिकारी देजी त्यागी द्वारा सोमवार को सेक्टर 1 वैशाली में जागरूकता अभियान चलाया गया।

लोगों से कहा गया कि अपने घर आसपास कहीं भी गमले में पानी नहीं इक हो, बर्तन में पानी न हो, कूलर के पानी को रोज बदल जाए, यहां तक की फ्रीज में जो पानी नीचे होता है, उसको भी हर 2 या 3 दिन में निकाल दें। जिससे लार्वा ना पैदा हो और मच्छर न पैदा हो। निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल ने कहा डेंगू से बचाव के लिए जन जागरूकता एवं मच्छरों के प्रजनन स्थल को नष्ट करना ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने बताया कि जागरूकता से ही कालाजार व डेंगू से बचाव किया जा सकता है। टूटे हुए बर्तन, प्रयोग नहीं आनेवाली बोतल, कार के टायरों में पानी जमा ना रखें।

मच्छर हमेशा दिन के समय काटते हैं इसीलिए पूरे शरीर को ढकनेवाले वस्त्र पहने। इस अभियान में विमला बट, श्याम सुंदर सिंह, पवित्रा, दुष्यंत गौतम, किरण राणा, रेनू नेगी, मेहरबान सिंह, सोहन सिंह, रावत परेश्वरी, विमला चौधरी आदि काफी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।